Gurucharan Singh Reaction: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो में कई किरदार आ चुके हैं और जा भी चुके हैं मगर ऑडियन्स ने हर किरदार को खूब प्यार दिया है. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरुचरण को लोगों ने खूब प्यार दिया था. गुरुचरण को लोग उनके असली नाम से कम बल्कि रोशन सिंह सोढ़ी के नाम से जानते हैं. गुरुचरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अब काफी दुखी हैं.
गुरुचरण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर अनप्रोफेशनल कहे जाने की अफवाह पर रिएक्ट किया है. इस अफवाह के बाद एक्टर बहुत दुखी हो गए हैं और उन्होंने इस पर खुलकर बात की है.
गुरुचरण ने कही ये बात
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर उनके अनप्रोफेशनल होने की रिपोर्ट पढ़कर वह काफी नाराज हुए. वो एक दशक से भी ज्यादा समय से इस शो से जुड़े हुए हैं और पूरे दिल से काम करते हैं. उन्होंने कहा- 'यहां तक कि जब आपकी कमर टूट जाती है और आप अस्पताल में होते हैं, तब भी आप काम करते हैं. ऐसे समय में आपके बारे में ऐसी बातें लिखा जाना बहुत परेशान करने वाला है.'
गुरुचरण ने आगे कहा- रिपोर्ट में सोर्स मेंशन नहीं किया गया था, इसलिए उन्होंने मेकर्स से संपर्क करने की कोशिश की. असित मोदी एवेलेबल नहीं थे, इसलिए गुरुचरण सिंह ने क्रिएटिव हेड सोहेल को फोन किया और सीधे उनसे पूछा कि क्या सेट पर ऐसा कुछ हुआ था. मैंने उनसे कहा कि उन्हें मेरे साथ एक लाइव सेशन करना होगा और कंफर्म करना होगा कि मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं. नहीं तो मैं मान लूंगा कि यह खबर उन्हीं से आई है. सोहेल सहमत हुए और सच्चाई बताने के लिए उनके साथ एक लाइव सेशन किया.
बता दें गुरुचरण ने 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था और दिल्ली आ गए थे. दिल्ली आकर उन्होंने कई बिजनेस शुरू किए मगर कुछ भी चल नहीं पाया.
ये भी पढ़ें: फराह खान ने शुरू की 'Main Hoon Na' के सीक्वल की तैयारी, फिर मेजर राम बनकर धमाल मचाएंगे Shah Rukh Khan?