Gurucharan Singh On His Missing: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सोढ़ी के किरदार में गुरुचरण सिंह ने घर-घर पहचान बनाई थी. हालांकि फिर बाद में उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. वहीं एक्टर उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब वे अचानक अपने घर से लापता हो गए थे. उनके घरवालों ने उनकी मिसिंग रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दर्ज कराई थी. वहीं फिर 26 दिन बाद एक्टर खुद ही घर लौट आए. वहीं अब गुरुचरण सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने लापता होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सोढ़ी क्यों हुए थे लापता?
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने अपने लापता होने की असली वजह का खुलासा किया है. एक्टर ने कहा, “एक समय ऐसा आता है जब आप खुद को अपने परिवार और दुनिया से दूर कर लेते हैं. काम पाने की कोशिश करने के बावजूद, मुझे अपनों से ठेस पहुंची. मुझे लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था. ऐसा कहने के बाद, मुझे पता था, चाहे कुछ भी हो जाए, मैं आत्महत्या के बारे में नहीं सोचूंगा, ”


कर्ज की वजह से लापता नहीं हुए थे गुरुचरण सिंह
51 साल के एक्टर ने आगे खुलासा किया कि वह कर्ज मे डूबे होने के कारण गायब नहीं हुए थे. उन्होंने कहा, “मैं कर्ज में डूबे होने या कर्ज ना चुका पाने के कारण गायब नहीं हुआ. कर्ज़ तो मुझपर आज भी है. नियत मेरी अच्छी है और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का भुगतान करने जा रहा हूं.''


 






लापता होने के 26 दिन बाद घर लौटे थे गुरुचरण सिंह
बता दें कि इस साल अप्रैल में सिंह के लापता होने की सूचना मिली थी. हालांकि, वह 26 दिन बाद घर लौट आए थे. वापस लौटने पर, सिंह से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की थी जिसके बाद पता चला कि वह धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए घर से निकले थे. पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि गुरुचरण "लापता" होने की सूचना मिलने के बाद से अमृतसर और लुधियाना के गुरुद्वारों में गए थे लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घर लौट जाना चाहिए.


वापस नहीं आना चाहते थे गुरुचरण सिंह
वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में  गुरुचरण सिंह ने अपने लापता होने के बारे कहा था कि उनकी वापस आने की कोई प्लानिंग नहीं थी. उन्होंने कहा था, “मैं अपने माता-पिता के कारण हमेशा आध्यात्मिक रहा हूं और जीवन के इस मोड़ पर जब मैं उदास महसूस कर रहा था, मैंने भगवान की ओर रुख किया. मैं आध्यात्मिक यात्रा पर गया था और वापस आने की मेरी कोई योजना नहीं थी.  लेकिन भगवान ने मुझे एक संकेत दिया और उसने मुझे घर लौटने पर मजबूर कर दिया.''


ये भी पढ़ें: Aamir Khan से तलाक के बाद बहुत खुश हैं किरण राव, कहा- 'मैं अकेली नहीं हूं...'