TMKOC: गोकुल धाम में हुई नए 'तारक मेहता' की धमाकेदार एंट्री, देखकर अंजली भाभी के भी उड़े होश
Sachin Shroff Joins TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. मेकर्स को शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट (Shailesh Lodha Replacement) मिल गया है.

Sachin Shroff Joins TMKOC: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कुछ समय से विवादों में है. इस शो के अधिकतर फेवरेट कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया था. अब शो में उन किरदारों को नए एक्टर्स से रिप्लेस किया जा रहा है. हाल में खबर आई कि शो में नए तारक मेहता का रोल अभिनेता सचिन श्रॉफ निभाएंगे. पहले इस रोल को शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) प्ले कर रहे थे जिन्होंने अचानक शो छोड़ दिया था. फिलहाल शो में सचिन श्रॉफ की एंट्री कंफर्म हो गई है और उनका शो से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
तारक मेहता......शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया गया है. इसमें बड़े ही धमाकेदार अंदाज में सचिन श्रॉफ की एंट्री दिखाई जा रही है. एक प्रोमो वीडियो में गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश चतुर्थी उत्सव की एक झलक दिख रही है. अंजलि मेहता अपने पति तारक की गैरमौजूदगी से काफी परेशान हैं. इसी बीच अंजलि को 'गणपति बप्पा मोरया' की आवाज सुनाई देती है. इसके बाद ढोल की आवाज के बीच सचिन की एक झलक देखने को मिलती है, जो तारक के किरदार में काफी डैशिंग लग रहे हैं. सचिन श्रॉफ तारक मेहता बनकर दर्शकों के दालि जीतने वाले हैं. उनका फर्स्ट लुक दिलचस्प लग रहा है. नये तारक मेहता को देख अंजली भाभी के भी होश उड़ने वाले हैं. बहरहाल, तारक मेहता शो के फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है कि शो में नये तारक मेहता आखिर आ ही गए हैं.
View this post on Instagram
बीते कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि मेकर्स ने तारक मेहता के किरदार के लिए एक्टर सचिन श्रॉफ को फाइनल किया है. प्रोमो सामने आने के बाद ये बात कंफर्म हो गई है. अब देखना ये है कि तारक मेहता शो में नई दयाबेन की एंट्री कब होती है?
Turkish Drama: एर्तुरूल गाजी देख हो गए हैं हलीमा सुल्तान के दीवाने? अब लें उनके इस ड्रामे का मज़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

