Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी खबरों में बना हुआ है. बीते दिनों एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर असित मोदी और प्रोडेक्शन हेड सोहेल पर काफी आरोप लगाए हैं. इसके बाद शो में बावरी का रोल निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी रिएक्ट किया.
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि शो के सेट पर बहुत बुरे झगड़े होते थे. बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. कुर्सियां फिंकती हैं.
''शो के सेट पर हुई हाथापाई"
मोनिका ने कहा- ''प्रोडेक्शन के सोहेल का जब झगड़ा होता है तो वो एक्टर्स पर हाथ उठा देते हैं. एक बार उन्होंने एक एक्टर पर कुर्सी फेंकी थी. मैं नाम नहीं लुंगी, फालतु का बवाल होगा. एक इंसिडेट की तो में गवाह हूं. मैं वहीं खड़ी थीं.''
''एक्टर ने फोन करके बोला था कि उन्हें अपनी मम्मी के लिए इंजेक्शन भेजने हैं, वो बहुत सीरियस हैं तो मैं एक घंटा लेट आऊंगा. तो वो आधा घंटा और लेट हो गए थे. तो जब वो वापस आए तो सोहेल को बहुत गुस्सा आ गया. सोहेल की उस एक्टर संग हाथापाई हो गई. झगड़ा बहुत बढ़ गया था. इस लेवल की बदतमीजी चल रही है और असित जी कुछ कहते नहीं हैं. वो भले उस वक्त वहां पर नहीं थे. लेकिन इतना बड़ा झगड़ा हो रहा है तो क्या उन्हें पता नहीं चलेगा.''
आगे उन्होंने कहा, ''सीनियर एक्टर पर कुर्सी फेंकी जा रही है और वो भी वो एक्टर जिनके न रहने पर शो ही बंद हो जाए. शो की आधी कास्ट सोहेल की वजह से बदल गई. लेकिन भी फिर भी असित जी सोहेल का ही सपोर्ट करते हैं. सोहेल खुद को जूनियर असित मोदी समझते हैं. वो पहले ही डिसाइड कर लेते हैं कि किसे निकालना है, किसे रखना हैं. जो सोहेल बोलते हैं असित जी वो मान लेते हैं.''
इसके अलावा मोनिका ने कहा- हालांकि, सोहेल पर एक्शन लिया गया. उसे 2 साल के लिए सेट पर आने से मना कर दिया गया. लेकिन इतना होने के बाद भी उसे हटाया नहीं गया. बाकी किसी सेट पर ऐसा अगर होता तो उसे निकाल दिया जाता, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-
प्रेग्नेंट Dipika Kakar को हुई थी ये बीमारी,अब कैसी है तबियत? ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट