TMKOC: शो के एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करते थे शैलेश लोढ़ा, जानकर आप भी हैरान होंगे!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर शैलेश लोढ़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. फैंस उनके बारे में सर्च कर रहे हैं तो चलिए हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
![TMKOC: शो के एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करते थे शैलेश लोढ़ा, जानकर आप भी हैरान होंगे! taarak mehta ka ooltah chashmah shailesh lodha fees for show one episode know his net worth TMKOC: शो के एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करते थे शैलेश लोढ़ा, जानकर आप भी हैरान होंगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/be8cdea16a97bf3f347efd1fc005c0fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shailesh Lodha Fees For Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो कई सालों से प्रसारित हो रहा है लेकिन अब भी यह लोगों में खूब लोकप्रिय है. इस शो में हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है. शो में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा भी अहम किरदारों में से एक हैं. हालांकि, उनसे जुड़ी शो छोड़ने की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है. ऐसे में शैलेश लोढ़ा का नाम इस समय काफी चर्चा में हैं और लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाह रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें..
पहले यह जान लीजिए कि, तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा केवल शो में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी एक राइटर हैं. उनकी नेट वर्थ करोड़ों में हैं और उनके पास महंगी गाड़ियों के कलेक्शन्स भी मौजूद हैं. खबरें हैं कि एक्टर की कुल संपत्ती 3 करोड़ रुपए की है. शो में तारक मेहता की सीख और जेठालाल की दोस्ती को लोग काफी पसंद करते थे. रिपोर्ट्स की माने तो वह शो में एक एपिसोड के करीब एक लाख रुपए लेते थे. इस हिसाब से वह शो के तीसरे हाईएस्ट पेड एक्टर थे. शो में सबस ज्यादा फीस जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी और दयाबेन बनीं दिशा वकानी की है लेकिन इसके बाद शैलेश लोढ़ा का ही नंबर था. शैलेश लोढ़ा ने ये शो क्यों छोड़ा फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है क्योंकि मेकर्स और शैलेश लोढ़ा की तरह से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि शैलेश अपने नए कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा खुश नहीं थे. लिहाजा उन्होंने शूटिंग पर आना बंद कर दिया था और शो से विदाई लेने का ही मन बना लिया.
कैसे हुई थी तारक मेहता में एंट्री
शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन वाह क्या बात है किया करते थे. इसी इवेंट में उनकी मुलाकात शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से हुई थी. असित ने उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का ऑफर दे डाला. शैलेश ने तुरंत हामी भर दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए. लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया.
यह भी पढ़ें- Waah Bhai Waah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा, वीडियो आया सामने
एक अफेयर ने तबाह कर दी थी इस अभिनेत्री की ज़िंदगी, 12 फिल्मों में काम करके भी रह गईं गुमनाम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)