Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha Net Worth: साल 2008 में शुरू हुआ टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कई ऐसे सितारों को पहचान दी, जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था. जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से लेकर दयाबेन यानी दिशा वकानी तक, इन सितारों ने भले ही कई फिल्म और टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी उन्हीं में से एक हैं.


शैलेश लोढ़ा की प्रति एपिसोड फीस


शैलेश लोढ़ा ने अपनी जिंदगी के 14 साल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दिए हैं. वह शो में ‘तारक मेहता’ (Old Taarak Mehta) का किरदार निभाते थे. शैलेश शो में अहम किरदार मे थे और एक एपिसोड के लिए मेकर्स से मोटा पैसा वसूलते थे. सिर्फ कुछ ही मिनट के लिए ऑडियंस का मनोरंजन करने वाले शैलेश लोढ़ा एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये चार्ज करते थे.


शैलेश लोढ़ा की कुल संपत्ति


शैलेश लोढ़ा ने भले ही ‘तारक मेहता’ शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति 35 से 40 करोड़ रुपये बताई जाती है. शैलेश लोढ़ा ज्यादातर कमाई एक्टिंग के जरिए करते हैं. शैलेश पेशे से एक कवि भी हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति लोढ़ा के साथ मिलकर कुछ किताबें भी लिखी हैं.






शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता?


कहा जाता है कि, शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता’ के किरदार के लिए महीने में कुछ दिन ही शूटिंग करते थे. वह चाहते थे कि ‘तारक मेहता’ के साथ-साथ वह कोई और शोज भी करे, लेकिन शो के कॉन्ट्रैक्ट में साफ है कि कोई भी एक्टर ‘तारक मेहता’ के साथ-साथ कोई और शो नहीं कर सकता है. इस वजह से शैलेश ने शो छोड़ने का फैसला किया. शैलेश अक्सर अपनी कविताओं से असित मोदी पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं. वर्तमान समय में ‘तारक मेहता’ का किरदार सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: कभी अमित जैन का गैराज में था ऑफिस, कोई नहीं करना चाहता था काम, फिर चली ये चाल और बनाया करोड़ों का बिजनेस