Shailesh Lodha Reaction On Asit Modi Statement: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी और एक्टर शैलेश लोढ़ा की कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. एक्टर शैलेश ने असित मोदी पर उनकी पूरी पेमेंट न देने का आरोप लगाया था, इसके लिए उन्होंने कानूनी सहारा लिया था. वहीं नोटिस मिलने के बाद असित मोदी ने खुलकर अपना पक्ष रखा था और बताया था कि शैलेश ने पेपर फॉर्मेलिटीज पूरी नहीं की थीं जिस वजह से पेमेंट का काम पूरा नहीं हो पाया. 


असित मोदी की इस बात का दिया शैलेश लोढ़ा ने जवाब


इस दौरान असित मोदी ने एक और बात कही थी. असित ने कहा था कि शैलेश को उन्होंने अपने शो तारक मेहता में न सिर्फ काम दिया बल्कि मेन कैरेक्टर 'तारक' निभाने का मौका भी दिया, ये जानते हुए कि शैलेश एक्टर नहीं है. अब असित के इस स्टेटमेंट पर शैलेश लोढ़ा भड़के हुए नजर आ रहे हैं.






तारक मेहता एक्टर शैलेश ने असित मोदी पर साधा निशाना


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर शैलेश लोढ़ा ने कहा है कि 'मैं इस केस पर अब कोई कमेंट नहीं करना चाहता. क्योंकि ये सब ज्यूडिसरी के अंडर है. मैं सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि तारक मेहता शो मेरा पहला शो नहीं था. और मैंने नहीं कहा था असित मोदी से कि मुझे तारक मेहता में कास्ट करो. मैं साल 1981 से एक कवि के तौर पर पैर जमाए हुए हूं. टीवी पर काफी काम कर चुका हूं. उस वक्त मैं वाह वाह, कॉमेडी सर्कस, क्या बात है कर चुका था.'


शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर कसा तंज


उन्होंने आगे कहा- 'मैं माननीय कवि कृष्ण बिहारी नूरजी की एक पंक्ति यहां कहना चाहूंगा- 'सच जरा सा घटे या बढ़े, आइना झूठ बोलता ही नहीं.' दो मेरी लिखी हुई लाइनें भी हैं- 'उसे झूठ को अशरफियों से ढकने की आदत है. भूल जाता है वो मेरे पास सच की ताकत है.' शैलेश ने आगे कहा- मैं असित मोदी द्वारा किए गए हर क्लेम का जवाब दूंगा. जो घटनाएं हुईं उनके साथ डॉक्यूमेंट भी प्रस्तुत करूंगा लेकिन सही समय पर.' 


  ये भी पढ़ें : जब फौज से रिटायर होकर Priyanka Choudhary के पिता ने लिया था शहर छोड़ने का फैसला, बिग बॉस फेम ने सुनाई अपनी संघर्ष की कहानी