TMKOC: मुंबई में बदले कई घर, 2000 के लिए छोड़ा फ्लैट...जानें ‘तारक मेहता’ में आने से पहले किन हालातों से गुजर चुकी हैं ‘सोनू’
TMKOC Sonu Aka Palak Sindhwani: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभा रही पलक सिंधवानी ने एक बार बताया था कि कैसे उन्हें पाई-पाई बचाने के लिए घर छोड़ना पड़ता था.
TMKOC Sonu Aka Palak Sindhwani: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘सोनू’ का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) के लिए एक्टिंग की जर्नी आसान नहीं रही. ‘तारक मेहता’ में कदम रखने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है. वह कभी पीजी में रहा करती थीं, कभी थोड़े-थोड़े पैसे बचाने के लिए बार-बार घर बदलना पड़ता था.
2000 के लिए छोड़ा घर
निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) को रिप्लेस कर ‘तारक मेहता’ की नई सोनू बनीं पलक सिंधवानी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने पाई-पाई बचाने के लिए घर छोड़ना पड़ता था. पलक ने कहा था, “मैं पीजी में रहती थी और मुंबई में बहुत सारे घर बदल चुकी हूं. मुझे मुंबई में 2000 रुपये बचाने के लिए घर बदलना पड़ा था. आखिर में हम पहले 1 बीएचके, फिर 2 बीएचके और और 3 बीएचके अपार्टमेंट में रह रहे हैं.” पलक ने कहा था कि अब वह अपना खुद का घर खरीदना चाहती हैं और वह इसके लिए प्लान बना रही हैं.
View this post on Instagram
घर में नहीं होते थे जरूरी सामान
पलक सिंधवानी ने ये भी बताया था कि जब वह 1 बीएचके फ्लैट में रहते थे, तब उनके पास न ही डाइनिंग टेबल थी और ना ही काउच की हालत सही थी. पलक ने कहा था कि ‘तारक मेहता’ जॉइन करने के बाद उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन घर की हालत ऐसी थी कि वे कैमरे पर नहीं दिखा सकते थे. लॉकडाउन के बाद पलक के पास पैसे नहीं बचे थे. ऐसे में उन्होंने यूट्यूब शुरू करने का सोचा. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 15000 रुपये का बजट तैयार किया और काउच, लैंप व पेंटिंग्स लेकर आए. एक्ट्रेस अपने करियर से काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया के एक कदम से उड़ेगी अनुज-अनुपमा की नींद, घर से भाग जाएगी ‘छोटी अनु’!