(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TMKOC 14 Year: तारक मेहता शो को पूरे हुए 14 साल, जेठालाल से बबीता तक सभी ने कुछ यूं मनाया जश्न
TMKOC 14 Year Completed: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने 14 साल पूरे कर लिए. सभी ने खास अंदाज में शो पर जश्न मनाया. देखिए तस्वीरें.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 14 Year Celebration: साल 2008 में सोनी सब पर शुरू होने वाला फैमिली कॉमेडी ड्रामा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की अपनी एक अलग फैन-फॉलोइंग है. ये शो अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. शो में कई सितारे आए और गए, लेकिन ये शो लगातार सभी का मनोरंजनन कर रहा है. यह शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स में से एक रहा है. हाल ही में, इस शो ने 14 साल पूरे कर लिये. इस खास मौके पर सभी सितारों ने सेट पर ही खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया.
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की ऑन-स्क्रीन क्रश बबीता जी उर्फी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 14 साल पूरे होने पर हुए सेलिब्रेशन की झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में डबल टियर केक के साथ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi), दिलीप जोशी (Dilip Joshi), मुनमुन, सुंदर लाल और आत्माराम उर्फ मंदर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मुनमुन ने सेलिब्रेशन की एक्साइटमेंट भी जाहिर की.
View this post on Instagram
वहीं, असित मोदी ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में शो के 14 साल पूरे होने पर अपनी खुशी और 15वें साल में प्रवेश करने पर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है. उन्होंने कहा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा का 15वां साल ऑन एयर होने का इंतजार है. पिछले 14 सालों से खुद को फिर से गढ़ने और अपने दर्शकों को हंसाने की हमारी इच्छा कभी शांत नहीं हुई. 14 सालों के साथ हम नए रास्ते तलाशने की उम्मीद करते हैं और अपने दर्शकों के लिए खुशी और हंसी लाते रहते हैं, जिनके बिना यह संभव नहीं होता.”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से बाहर होंगे प्रतीक सहजपाल! हर हफ्ते इतनी मोटी रकम करते हैं चार्ज
शो से टप्पू उर्फ राज अनादकट, तारक मेहता उर्फी शैलेश लोढ़ा और दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भले ही TMKOC छोड़ चुके हैं, लेकिन इससे शो की टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें-