Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sundarlal: टीवी में लंबे समय से प्रसारित हो रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के भाई सुंदरलाल का किरदार निभा रहे मयूर वकानी (Mayur Vakani) इन दिनों अपनी एक अलग टैलेंट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में उनकी शानदार एक्टिंग सभी ने देखी है, लेकिन रियल लाइफ में उनकी कला देख आप उनके फैन हो जाएंगे. हाल ही में, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्टैच्यू बनाकर लोगों की प्रशंसा बटोर रहे हैं.


मयूर वकानी ने बनाया पीएम मोदी का स्टैच्यू


जी हां, मयूर वकानी एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार पेंटर भी हैं. फैंस उनकी इस कला के दीवाने हो गए हैं. मयूर वकानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कला का प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने पीएम मोदी का स्टैच्यू बनाया है, जिसकी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्टर को अपनी टीम के साथ पीएम मोदी के स्टैच्यू के पास पोज देते हुए देखा जा सकता है.






फैंस दे रहे रिएक्शन


मयूर वकानी ने पीएम मोदी के स्टैच्यू के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सेल्फी विद पीएम, मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का अंतिम स्पर्श.” लोग उनकी कला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है सुंदर भाई.” एक ने लिखा, “अमेजिंग.” इसी तरह लोग उनके द्वारा बनाए गए पीएम मोदी के स्टैच्यू को खूब पसंद कर रहे हैं.
















दयाबेन के रियल भाई हैं मयूर


‘तारक मेहता’ फेम मयूर वकानी असल में ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) के भाई हैं. शो में भी वह दयाबेन के भाई का किरदार निभाते हैं और रियल लाइफ में भी उनका खून का रिश्ता है. मयूर अभी भी ‘तारक मेहता’ से जुड़े हैं, जबकि दिशा वकानी ने शो से किनारा कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सौंदर्या ने निमृत को बताया घर में सबसे अनहाइजीनिक, प्रियंका से कहा- 'मैं माइक ऑफ करके कुछ बताऊंगी'