Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cameo Role: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो में हर एक्टर की अपनी एक अलग पहचान है. शो के सभी एक्टर्स को फैंस भरपूर प्यार देते हैं. हालांकि, क्या आपको पता है कि शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस सुरभि चंदना और माहिरा शर्मा भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने शो में कैमियो रोल्स निभाए थे.


माहिरा शर्मा 
माहिरा शर्मा ने शो में अंजिल तारक मेहता की कजिन सिस्टर का रोल निभाया था. वो अंजिल के घर अपनी शादी की शॉपिंग के लिए पहुंची थी, जिसकी वजह से दयाबेन और जेठालाल की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी. माहिरा आज पॉपुलर नेम हैं. उन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो ने उन्हें पहचान दी. शो में पारस छाबड़ा संग उनकी बॉन्डिंग को पसंद किया गया था. बिग बॉस से निकलने के बाद वो म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.


सुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने इश्कबाज, नागिन, कुबूल है जैसे पॉपुलर शोज किए हैं. सुरभि को भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. वो शो में जेठालाल की सेक्रेटरी के रोल में नजर आई थीं. शो में वो जेठालाल पर पैसे के लिए झूठे आरोप लगाती दिखी थीं. शो में उनकी एंट्री ने बवाल मचा दिया था. उनके कैरेक्टर का नाम स्वीटी था. इस दौरान सुरभि को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. सुरभि का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में रहा है.


आराधना शर्मा
एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ती का रोल निभाया था. उन्हें इस रोल से खूब नेम-फेम मिला. आराधना को उनके बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जाना जाता है. आराधना को स्प्लिट्सविला में देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Ronaldo ने किया सुपरस्टार Salman Khan को इग्नोर, लोगों ने लिए मजे, कहा- 'विवेक ओबेरॉय के बाद अब इसका करियर खत्म'