TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद 'टप्पू' ने छोड़ा शो
Raj Anadkat Quits TMKOC: बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से विदा लेने वाले हैं. वहीं अब खुद राज ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को झटका दे दिया है.
![TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद 'टप्पू' ने छोड़ा शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah tapu aka raj anadkat quits the show actor shares post for fans TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद 'टप्पू' ने छोड़ा शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/6d7c89e76768764c614d2dcf37983a801670388171872353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMKOC's Tapu Quits The Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो पिछले 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है. हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का हाथ छोड़ा है. अब इस लिस्ट में शो के मुख्य कलाकार टप्पू यानी राज अनादकट का भी नाम जुड़ गया है.
राज अनादकट ने लिया शो से अलविदा
बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से विदा लेने वाले हैं, लेकिन ऐसी खबरों को हमेशा अफवाह करार देते हुए उन्होंने टाल दिया. अब वाकई जब उन्होंने शो को छोड़ा तो खुद अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी और लिखा, 'हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो रहा हूं'.
View this post on Instagram
राज आगे लिखते हैं, 'मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ खत्म होता है. ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया'
'मैं वापस आऊंगा'
राज कहते हैं, 'तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया. आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है. मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा. अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें'.
बताते चलें कि, राज ने शो में पहले टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गांधी को रिप्लेस किया था, जिसके बाद एक बार फिर नए टप्पू की तालाश जारी है. राज ने शो को छोड़ने के पीछे का कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर की ग्रोथ के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Qala: 'सेट पर हुई मेरी परवरिश', पिता इरफान खान को याद कर बाबिल ने सुनाया ये किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)