Monika Bhadoriya News: एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया आज जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो बावरी के रोल में थीं. हालांकि, उन्होंने कुछ समय काम करने के बाद शो छोड़ दिया था. उस वक्त मोनिका ने शो छोड़ने की वजह कम फीस बताई थी.
फिर बाद में उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने शो के एक्टर तन्मय वेकारिया को लेकर भी खुलासा किया था. बता दें कि शो में मोनिका तन्मय के अपोजिट रोल में थी. तन्मय बाघा का किरदार प्ले कर रहे हैं. वहीं मोनिका ने बावरी का किरदार निभाया था. ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.
अच्छे को-एक्टर नहीं हैं तन्मय
एक पुराने इंटरव्यू में मोनिका ने कहा था- तन्मय एक्टर बहुत अच्छे हैं. पर को-एक्टर बहुत खराब हैं. ईमानदारी से कहूंगी. वो असित जी से बहुत क्लोज है. उनका मेरी तरफ बहुत खराब बिहेवियर था. पर मुझे मेरे काम से मतलब था. वो असित जी के फेवर में ही रहते थे. वो बहुत एरोगेंट हैं. लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है.
असित मोदी पर मोनिका भदौरिया ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि मोनिका ने शो के मेकर असित मोदी पर इल्जाम लगाते हुए कहा था- उन्होंने मुझे बड़े लेवल पर टॉर्चर किया. एक वक्त मुझे लगने लगा था कि यहां काम करने से बेहतर है कि मैं आत्महत्या कर लूं. वे मुझ पर चिल्लाते थे, और दुर्व्यवहार करते थे. उन्होंने मुझे मुंबई में काम नहीं करने देने की धमकी दी थी. वो मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे. इसका मेरे करियर पर प्रभाव पड़ा था. मुझे काम करने के बाद संघर्ष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Devara Part-1: दुश्मनों को किया लहूलुहान, खतरनाक एक्शन करते दिखे जूनियर एनटीआर, देवारा की सामने आई पहली झलक