TMKOC: ‘तारक मेहता...’ शो में वापस आएंगे शैलेश लोढ़ा? डायरेक्टर के इस पोस्ट से चर्चा हुई तेज़
Shailesh Lodha TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में तारक मेहता का का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा की इस शो में वापसी करने की चर्चाएं तेज़ हो गईं हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tmkoc) लगातार पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं. इतने लंबे समय में शो के सभी एक्टर्स ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह कायम कर ली है. हालांकि बीच में कई सितारों ने इस शो को अलविदा में भी कह दिया. उन्हीं में एक नाम शैलेश लोढ़ (Shailesh Lodha) का भी है, जो शो में तारक मेहता का किरदार निभाया करते थे.
शैलेश लोढ़ा के इस शो को छोड़ने के बाद अभिनेता सचिन श्रॉफ उनकी जगह पर नजर आ रहे हैं. हालांकि दर्शक शो में अब भी पुराने तारक मेहता यानी शैलेशे लोढ़ा को देखना चाहते हैं. और आए दिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वापसी की मांग करते रहते हैं. वहीं अब एक बार ऐसी चर्चाएं हो रही हैं.
शो के डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ शैलेश लोढ़ा नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शो में भैलु के रोल में दिखने वाले एक्टर जतिन बजाज, साथ ही कुछ और भी लोग दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मालव राजदा ने कैप्शन में लिखा, “शो में मैंने जिस शख्स को सबसे ज्यादा ये कहरकर परेशान किया कि ‘मेहता साहब को छोड़ के बाकी सब का पैक अप’” आगे उन्होंने हाहाहा की कुछ इमोजीस भी ड्रॉप किए.
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा की वापसी की चर्चाएं तेज़
शो के डायरेक्टर के साथ जैसे ही शैलेश लोढा की ये तस्वीर सामने आई, उनके शो में लौटने की चर्चाएं तेज़ हो गईं. साथ ही यूजर्स उनकी वापसी की मांग भी करने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शो में बहुत मिस कर रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं पुराने मेहता साहब की वापसी चाहती हूं.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “मेहता साबह को वापस लाइए.” वहीं एक और शख्स ने लिखा, “शैलेश सर वापस आ जाओ प्लीज.”
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

