Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस एपिसोड के साथ नजर आएंगी दयाबेन! जानें क्या दिशा वकानी की हो रही है वापसी?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दयाबेन की वापसी देखने को मिलेगी. वह दिवाली के दौरान शो में वापसी करेंगी और जेठालाल ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस एपिसोड के साथ नजर आएंगी दयाबेन! जानें क्या दिशा वकानी की हो रही है वापसी? taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah will soon see the return of Dayaben Jethalal started preparing Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस एपिसोड के साथ नजर आएंगी दयाबेन! जानें क्या दिशा वकानी की हो रही है वापसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/45329fd137505356f3a956197852b2461700215276959618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMKOC Dayaben: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है. इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी और आज भी यह दर्शकों का पसंदीदा है. दयाबेन और जेठालाल हर किसी की पसंदीदा जोड़ी हैं. दिलीप जोशी और दिशा वकानी ने फैंस को शो से प्यार कराया है. हालांकि पिछले छह साल से दिशा वकानी शो से गायब हैं.
क्या दिशा वकानी की हो रही है वापसी?
एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव के लिए शो छोड़ा था लेकिन बाद में वह वापस नहीं लौटीं. ऐसी खबरें थीं कि उन्हें शूटिंग के समय और वेतन को लेकर परेशानी हो रही थी. दिशा के दो बच्चे हैं और ऐसी खबरें थीं कि वह किसी भी समय शो में वापसी नहीं कर रही हैं. शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा कि अगर दिशा वापस आती हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा लेकिन अगर नहीं तो वह रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही दयाबेन को शो में ले आएंगे.
सुंदरलाल ने दयाबेन की वापसी के बारे में दिया हिंट
अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिवाली एपिसोड जल्द ही शुरू होंगे और हमने सुंदरलाल को जेठालाल से मिलने के लिए मुंबई आते देखा. वह जेठालाल से कहता है कि दयाबेन दिवाली के दौरान वापस आएगी. जेठालाल भी दया की वापसी की तैयारी शुरू कर देता है.
हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि दिशा वकानी दया बनकर वापसी कर रही हैं या उनकी जगह कोई और लेगा. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि असित कुमार मोदी ने दयाबेन के किरदार के लिए 200-300 एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया है. वह चाहते हैं कि दया का यह अहम रोल कोई बेहतरीन एक्ट्रेस करें.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दिशा वकानी आखिरकार छह साल बाद शो में वापस आने के लिए तैयार हो गई हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)