नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब मीडिया रिपोर्ट्स में 'दयाबेन' उर्फ दिशा वकानी के शो छोड़ने की बात सामने आई. लेकिन इस मामले में सामने आई नई जानकारी 'दयाबेन' के फैंस के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.
शो के मेकर्स के मुताबिक 'दयाबेन' ने शो को अलविदा नहीं कहा है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, ''दिशा की बेबी गर्ल अभी काफी छोटी है और उसे अपनी मां की जरूरत है. ऐसे में शूटिंग स्थितियां काफी मुश्किल हैं. हम लोगों ने दिशा की वापसी के बारे में बात नहीं की है, और ना ही उन्होंने शो छोड़ने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी है.''
पिछले साल दिशा वकानी जब प्रेग्नेंट हुई थीं तब भी उनके शो को अलविदा कहने की बात सामने आई थी. हालांकि शो के मेकर्स ने उनकी पॉपुलेरिटी को देखते हुए दिशा को मेटरनिटी लिव देने का फैसला किया था. पर अब दिशा के शो का अलविदा कहने की बात तब तेज हो गई जब वह मार्च में अपनी लिव खत्म होने के बाद शो के सेट पर वापस नहीं आई.
दिशा वकानी 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में साल 2008 से ही 'दयाबेन' का किरदार निभा रही हैं. शो में 'दयाबेन' मशहूर किरदार 'जेठालाल' की पत्नी हैं और 'टप्पू' की मां.''
बात अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में करें तो दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टर्ड एकाउंटेंट से साल 2015 में शादी की थी. दिशा वकानी ने 30 नंवबर 2017 को बेबी गर्ल को जन्म दिया.