सब टीवी का सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' लंबे समय से दर्शकों के बीच पॉपुलर बना हुआ है. शानदार कॉमेडी के जरिए इस सीरियल के किरदारों ने फैंस के दिल में बेहद ही खास जगह बनाई है. हालांकि पॉपुलर होने के साथ-साथ इस सीरियल में काम कर रहे अभिनेताओं को सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार भी होना पड़ता है.
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' की पॉपुलेरिटी की वजह से सोशल मीडिया पर इसके नाम के बहुत सारे फर्जी पेज और वीडियो बना लिए गए हैं. इन्हीं की वजह से परेशान होकर सीरियल में 'दयाबेन' का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने फर्जी पेज चलाने वाले लोगों को चेतावनी दी है.
दरअसल, इन दिनों दयाबेन को सोशल मीडिया पर वलगर तस्वीरों को कंटेंट के साथ परेशान किया जा रहा है. इन्हीं पर रिएक्ट करते हुए दयाबेन ने कहा है कि इस तरह की बातों को बर्दाशत नहीं किया जा सकता है और हर चीज की अपनी एक सीमा होती है.
वहीं बात अगर दिशा वकानी के करियर फ्रंट की करें तो उन्होंने अभी तक छोटे पर्दे से दूरी बनाई हुई है. पिछले साल दयाबेन ने शो से ब्रेक लिया था. कुछ महीने पहले ही दयाबेन मां बनी हैं और उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. शो के मेकर्स ने कहा था कि जल्द ही दयाबेन शो का हिस्सा बनेंगी.