ठंड से ठिठुरे तारक मेहता फेम Shailesh Lodha को याद आई 'अदरक वाली चाय', यूजर्स बोले- अंजलि भाभी को पता चल गया तो...
Shailesh Lodha News: शैलेश लोढ़ा को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेम मिल था. इस शो में वो तारक मेहता के रोल में नजर आए थे. हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने शो छोड़ दिया.

Shailesh Lodha News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बर्फ की वादियों में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो अदरक वाली चाय की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. उनके वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
शैलेश लोढ़ा ने जाहिर की चाय की इच्छा
वीडियो में शैलेश बोलते नजर आ रहे हैं,'यश चोपड़ा अपनी फिल्मों में बर्फ में शिफॉन की साड़ी में एक्ट्रेसेस को डांस करते देखा, वहीं हीरो को भी एक शर्ट में देखा. अब असली बर्फ में मैंने इतने सारे कपड़े पहने हैं. कुछ मिलाकर मैंने 5-6 लेयर पहनी है तब जाकर सांस आ रही है. कैसे वो लोग गाने बनाते हैं, यहां मुझसे तो हिला नहीं जा रहा.'
'एक चीज जरूर है यहां पर एक बिजनेस के अवसर बहुत हैं, यहां कोई आकर अदरक वाली चाय की दुकान खोल दे. मजा आ जाए. बस उसी की याद आ रही है. ठंड इतनी है कि बोला नहीं जा रहा.' उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'भैया ...फिल्म में ठंड में नाचते होंगे हीरो हीरोइन...आम आदमी को तो सांस न आवे...'
यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
यूजर्स उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाहाहा सर आप और आपकी अदरक वाली चाय. दूसरे यूजर ने लिखा- अंजलि भाभी को पता चल गया तो ग्रीन टी की दुकान खोल लेंगी. एक यूजर ने लिखा सर आपको करेले का जूस पीना पड़ेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा- सर आपको भी करोड़ों रुपये मिलेंगे तो आप भी एक टीशर्ट में गाना गाएंगे. इसी तरह के कई कमेंट्स उनकी इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल? एल्विश यादव बोले- आपके सामान में मैंने फोन देखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

