Taark Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 16 साल पूरे हो चुके हैं. शो लगातार चल रहा है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इतने दिनों में इसमें तमाम नए सितारे आए और कइयों ने इसे अलविदा भी कह दिया, लेकिन कॉमेडी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई. 


इसके हर एक कलाकार ने घर-घर में नई पहचान कायम कर ली है. लेकिन हाल ही में शो से गोली ने अलविदा कह दिया और उसकी जगह नए गोली ने ले ली. अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. खबर है कि अब्दुल शो से गायब हो गया है और कहा जा रहा है कि उनकी जगह कोई और कलाकार लेगा. चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है?


गोकुलधाम से गायब हुआ अब्दुल
दरअसल हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी के सारे लोग काफी परेशान हैं और अब्दुल को ढूंढ रहे हैं. टप्पू सेना भी अब्दुल के घर जाती है, लेकिन अब्दुल की कोई खोज खबर नहीं मिलती है. बाद में एक शख्स आता है और कहता है कि अब्दुल ने उनसे 50 हजार रुपये कर्ज लिए हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं किए हैं. ये सुनने के बाद तो भिड़े और परेशान हो जाता है और पुलिस की मदद लेने के लिए कहता है. 






अब्दुल को खोजने निकले मेहता साहब
दूसरी ओर तारक मेहता और अय्यर, अब्दुल को ढूंढने के लिए चाय की दुकान पर पहुंचते हैं और चायवाला बताता है कि आज अब्दुल आया ही नहीं, बल्कि वह कहीं और जाने वाला था. वह कहता है कि जादूगर चाभीवाले को पता होगा कि अब्दुल कहां है. भिड़े उसे फोन करता है और अब्दुल के बारे में पूछता है, लेकिन वह भी मना कर देता है. बाद में गोकुलधाम वाले अब्दुल के घर फोन लगाते हैं, लेकिन वहां से भी कुछ पता नहीं चलता है. टप्पू सेना अब्दुल के घर भी जाती है, लेकिन वहां उनको ताला मिलता है. 


सच में गायब हुआ अब्दुल या छोड़ा शो? 
अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब्दुल ने खुद सोसाइटी छोड़ी है या फिर वह सच में लापता हो गया है. या फिर अब्दुल यानि शरद सांकला ने टीवी शो को ही अलविदा कह दिया है. क्योंकि जब गोली यानि कुश शाह शो छोड़कर बाहर हुए थे, उस वक्त भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया था. बाद में उसकी जगह नए गोली ने ली थी. ऐसे में फैंस इस बार भी कुछ ऐसे ही कयास लगा रहे हैं कि शायद शरद सांकला ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है.


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने कैसे शूट किया था आशिक बनाया का इंटीमेट सीन? एक्टर ने खोले थे राज