Tanish Mahendru Struggle Days: टेलीविजन एक्टर तनीश महेंद्रू अपने पॉपुलर शो 'रब से है दुआ' को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. 'सूफियान सिद्दीकी का कैरेक्टर से एक्टर ने कम समय में काफी फेम पा लिया है. अक्सर एक्टर इस शो से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा एक्टर अपने स्टाइलिंग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. तनीश अक्सर फैंस के साथ अपनी नई ताजा फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. एक्टर काफी लगजरी लाइफ जीते हैं. लेकिन पहले एक्टर की लाइफ ऐसी नहीं थी. एक इंटरव्यू में एक्टर ने फैंस के साथ अपने स्ट्रगलिंग डेट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
खाने के नहीं थे पैसे
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले है. एक्टर से जब उनके इंडस्ट्री में स्ट्रगल पीरियड को लेकर बात की गई. इसके जवाब में एक्टर ने कहा - मेरा जीवन पहले बिल्कुल अलग था. जब मैं इंडस्ट्री में काम तलाश रहा था तब मैने कई सारे ऑडीशन्स दिए हैं. एक्टर ने कहा- इन ऑडीशन को देने के लिए मुझे बहुत ट्रैवेल करना पड़ता था. इसके लिए मेरे पास पैसे नहीं थे. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं शहर में घूम-घूम कर लोगों से काम मांगता था, हर दिन 10 किलोमीटर पैदल चलता था. एक्टर ने आगे कहा- कई दिन तो काम की तलाश में ऐसे गए जब मैं सिर्फ दूध ब्रेड से काम चलाता था.
गुरुद्वारे में खाया खाना
तनीश महेंद्रू ने कहा मेरी इस बुरी स्थिती में मेरी मदद करने के लिए मेरा कोई दोस्त नहीं था. अपने संघर्ष का सफर मैंने अकेले ही काटा है. एक्टर ने आगे बताया कि उनकी लाइफ में एक फेज ऐसा आया था जब उन्होंने पैसे बचाने के लिए कई महीनों तक गुरुद्वारे में खाना खाया था. एक्टर ने कहा - मैं हमेशा जानता था कि एक दिन सफलता जरूर मिलेगी इसलिए मैने अपने आप पर कभी संदेह नहीं किया और अपनी मेहनत जारी रखी.
बात करें एक्टर की फैन फॉलोविंग की तो एक्टर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फालोविंग है. एक्टर अक्सर फैंस के साथ अपनी डे टू डे लाइफ एक्पीरिएंस शेयर करते हैं. बात करें एक्टर के शो की तो उनके शो कीटीआरपी काफी हाई है. इस प्राइम टाइम शो में लगातार होने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से व्यूवर्स का इंट्रेस्ट बना रहता है. फरवरी महीने में इस शो में 22 साल का लीप आया था. जिसमें शो की नई कहानी दिखाई गयी थी.
ये भी पढ़ें: ये फिल्म देखकर बुजुर्गों ने बदल दी थी अपनी वसीयत, बच्चों को संपत्ति से किया था बेदखल