Jhalak Dikhhla Jaa 11: दुनिया देख चुकी काजोल की इस बहन की 'झलक', मां बनने के लिए फ्रीज करा चुकीं अपने एग्स
Tanisha Mukherjee: वैसे तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जलवा दिखाया, लेकिन उनकी पहचान उनकी बहन के नाम से होती है. बात हो रही है तनीषा मुखर्जी की.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11: दुनिया देख चुकी काजोल की इस बहन की 'झलक', मां बनने के लिए फ्रीज करा चुकीं अपने एग्स Tanisha Mukherjee Jhalak Dikhhla Jaa 11 Bollywood Actress family career films love life freeze her eggs unknown facts Jhalak Dikhhla Jaa 11: दुनिया देख चुकी काजोल की इस बहन की 'झलक', मां बनने के लिए फ्रीज करा चुकीं अपने एग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/1312a8f6887b5e9f4057784aec9ef2f91697855730825656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tanisha Mukherjee Unknown Facts: सिनेमा की बारीकियां उन्हें विरासत में मिलीं, क्योंकि उनके पिता शोमू मुखर्जी जाने-माने फिल्ममेकर रहे तो मां तनुजा अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार थीं. वहीं, अदाकारी के आईने में बड़ी बहन काजोल भी किसी से कम नहीं हैं. सही पहचाना आपने, हम तनीषा मुखर्जी की बात कर रहे हैं, जो अब सात साल बाद छोटे पर्दे पर दुनिया को अपने डांस स्किल्स की 'झलक' दिखाने के लिए तैयार हैं.
ऐसा रहा तनीषा का करियर
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले परिवार से नाता होने का फायदा तनीषा मुखर्जी को बखूबी मिला. उन्होंने बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म श्श्श्श्श से की थी. इसके बाद वह पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ, नील एंड निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री, कंतरी, सरकार राज, तुम मिलो तो सही और कोड नेम अब्दुल आदि फिल्मों में नजर आईं.
बिग बॉस में भी दिखा चुकीं दमखम
छोटे पर्दे पर भी तनीषा अपना दमखम दिखा चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. हालांकि, वह इस शो में वह रनरअप रही थीं. अब वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट करके दुनिया को अपने डांसिंग स्किल्स से इंप्रेस करने की तैयारी में हैं.
एग्स फ्रीज कराकर बटोरी थीं सुर्खियां
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि काजोल की बहन तनीषा अपनी जिंदगी के 45 बसंत पार कर चुकी हैं, लेकिन अपनी शादी को लेकर उन्होंने अब तक कोई योजना नहीं बनाई है. हालांकि, उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करा दिए थे. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात भी की थी. तनीषा ने बताया था कि वह जब 33 साल की थीं, तब मैंने एग्स फ्रीज कराने की प्लानिंग की थी.
कई सेलेब्स से रहा तनीषा का अफेयर
तनीषा ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है. दरअसल, तनीषा का नाम एक्टर उदय चोपड़ा के साथ जुड़ चुका है, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि, दोनों ही अभी तक अविवाहित हैं. इसके अलावा तनीषा का नाम अरमान कोहली, उपेन पटेल और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जुड़ चुका है.
Zeenat Aman ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं चुप नहीं रह सकती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)