#MeToo: अनु मलिक के साथ काम करने पर नेहा कक्कड़ पर भड़की तनुश्री दत्ता, बोली -ऐसे घटिया...
'इंडियन आइडल' में नु मलिक की वापसी के खिलाफ सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अपनी आवाज उठाई थी. अब इसके बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अनु मलिक के साथ मंच साझा कतरे पर सिंगर नेहा कक्कड़ को भी खरी खोटी सुनाई है.
![#MeToo: अनु मलिक के साथ काम करने पर नेहा कक्कड़ पर भड़की तनुश्री दत्ता, बोली -ऐसे घटिया... Tanushree Dutta angry over neha kakkar for sharing screen with anu malik in indian idol #MeToo: अनु मलिक के साथ काम करने पर नेहा कक्कड़ पर भड़की तनुश्री दत्ता, बोली -ऐसे घटिया...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/19135644/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मीटू के आरोपों का सामने करने के बाद अब म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक ने एक बार फिर से सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जरिए परदे पर वापसी की है. अनु मलिक की वापसी के खिलाफ सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अपनी आवाज उठाई थी. वहीं अब इसके बाद भारत में मीटू की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अनु मलिक के साथ मंच साझा कतरे पर सिंगर नेहा कक्कड़ को भी खरी खोटी सुनाई है.
तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर अनु मलिक के साथ शो करने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मिड डे से की गई एक बातचीत के दौरान तनुश्री दत्ता ने कहा, मुझे यकीन नहीं होता कि, सोनी जैसे चैनल ने मी टू के आरोप झेल चुके अनु मलिक को जज के तौर पर ले लिया है.
आगे बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने बताया, टीआरपी के लिए ये सब काम करना सही नहीं है. यही वजह है कि, सोना महापात्रा लगातार चैनल से अनु मलिक को निकालने की गुजारिश कर रही है.
Bigg Boss 13: बेघर हुए अरहान खान का खुलासा- रश्मि देसाई को प्रपोज करने वाला था लेकिन...
आगे तनुश्री दत्ता ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे याद है जब नेहा को एक कंटेस्टेंट ने जबरन किस कर लिया था. यह उस समय का सबसे विवादित मुद्दा था. फैन का किस कर जाना नेहा के हाथ में नहीं था लेकिन अनु मलिक के साथ शो जज करना तो उनका ही फैसला था.
तनुश्री दत्ता यहीं नहीं रुकी आगे उन्होंने कहा, सारी बातें पता होने के बाद भी नेहा ने अनु मलिक के साथ काम करना मंजूर कर लिया. इसी तरह किस करने वाले के खिलाफ नेहा ने किसी भी तरह का कोई एक्शन भी नहीं लिया. टीवी पर इस तरह की चीजें देखना बेहद घटिया लगता है. उसके बाद भी नेहा ने अनु मलिक के साथ काम करना मंजूर कर लिया. तनुश्री दत्ता के कमेंट् से तो साफ है कि, उनको नेहा कक्कड़ का अनु मलिक के साथ नजर आना जरा भी रास नहीं आ रहा है.
आपको बता दें कि मीटू के दौरान गंभीर आरोप लगने के बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल के पिछले सीजन को बीच में ही अलविदा हना पड़ा था.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हो? ऐसे था रिएक्शन
Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)