Tanushree Dutta FIR Against Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बीच विवाद बढ़ा जा रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर कईं आरोप लगाए हैं. वहीं तनुश्री दत्ता ने अब राखी सावंत द्वारा उनकी इमेज को और ज्यादा नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है. एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.


तनश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
वहीं तनुश्री दत्ता ने इसे लेकर मीडिया से भी बात की और कहा, "मैं राखी सावंत के खिलाफ 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हुए साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए एफआईआर दर्ज करने आई हूं. एफआईआर में कई कारणों के आधार पर कई दंड संहिताएं जोड़ी गई हैं." तनुश्री ने आगे कहा, हमने उनके हर बयान का रिकॉर्ड बनाया है जो उन्होंने मेरे खिलाफ दिया है. इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा. अब प्रोसेस शुरू हो गया है, वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे और मैंने उन्हें पूरी बैकग्राउंड अवेलेबल करा दी है.”


तनुश्री और राखी के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद
तनुश्री ने ये भी शेयर किया कि वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने कहा, "बैकग्राउंड ये है कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान, उन्होंने पहले राखी को हटाकर मुझे फिल्म में शामिल कर लिया था और फिर नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद, उन्होंने फिर से राखी को वापस ले लिया. इसलिए ये एक प्लानंड कदम था. मेरे नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को प्रमोट करें. उन्होंने मेरे सभी चेक बाउंस कर दिए. यह सब प्लानंड था और राखी इसका हिस्सा थीं."


राखी की वजह से ट्रॉमा में रहीं तनुश्री
तनुश्री ने अपने ट्रॉमा को लेकर कहा, "राखी की वजह से मैं काफी इमोशनल और साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं. उसने मेरे बारे में इतनी भयानक बातें कही थीं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है. उसने मेरी पूरी रेप्यूटेशन बर्बाद कर दी. उसने मेरी पर्सनल लाइफ पर हमला किया, उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर सकी. राखी काफी समय तक मुझे परेशान करती रही."


तनुश्री ने राखी के खिलाफ क्यों देर से उठाया कदम
जब उनसे पूछा गया कि वह एफआईआर के लिए इतनी देर से क्यों उठीं, तो उन्होंने कहा, "मैं पहले से ही जाग रही थी, और मैंने 2008 और 2018 में भी नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. राखी ने 2018 में अपने सस्ते वीडियो और मेरे खिलाफ आरोपों के कारण मुझे इतना अनवेल और कमजोर बना दिया था. अब जब मैं वापस आ गई हूं और मेरे पास चीजों को कानूनी रूप से लेने का समय है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि राखी ने मेरे साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए उसे पनिश किया जाए. मैं मानती हूं, पहले मैं उसकी आक्रामकता से नहीं निपट सकता था, लेकिन अब मैं जीतूंगी.”


उन वीडियो को देखने के बाद अपनी स्थिति के बारे में बात करते हुए, तनुश्री ने कहा, "मैं कुछ दिन पहले उन वीडियो को देखकर रो रही थी. उन्होंने इंडस्ट्री में मेरी इमेज पूरी तरह से बर्बाद कर दी और उनके फर्जी आरोपों ने मुझे काम की तलाश में अमेरिका जाने पर मजबूर कर दिया, जैसा कि उन्होंने किया था. यहां मेरे लिए यह असहनीय है. मैं चाहती हूं कि लोग अपनी आंखें खोलें और राखी जैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. मेरा करियर बहुत अच्छा चल रहा था और उसने इसे मेरे लिए पूरी तरह से बर्बाद कर दिया."


ये भी पढ़ें: -Fukrey 3 Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही Fukrey 3, 100 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है अब Varun-Pulkit की फिल्म, जानें 15वें दिन का कलेक्शन