तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थी बड़ी परेशानी
Tanvi Thakkar Become New Mom: तन्वी ने बताया है कि उनके बेबी के जन्म के बाद से वे हॉस्पिटल में ही थीं. वहीं गुम है शो फेम एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी किसी रोलर कॉस्टर सी थी.
![तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थी बड़ी परेशानी Tanvi Thakkar and Aditya Kapadia New Born Baby Health Update Ghum Hai Kisikey Pyaar Maiin Actress Revealed About Her Challenging Pregnancy तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थी बड़ी परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/05ff5773320cbaa84f4c202bac1999a71687775825775711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tanvi Thakkar And Aditya Kapadia New Parents Journey : गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर और उनके पति आदित्य कपाड़िया हाल ही में नए नए माता पिता बने हैं. तन्वी ठक्कर ने बेटे को जन्म दिया है. आदित्य और तन्वी को 19 जून को बेबी हुआ था, इस खुशखबरी को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा किया था.
कपल ने फैंस के साथ इंस्टा पर शेयर की थी खुशी
इंस्टाग्राम पर कपल ने अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर की थी. उसके बाद से लंबे वक्त तक तन्वी और बेबी हॉस्पिटल में ही थे. अपने एक वीडियो में तन्वी ने फैंस के साथ इस बारे में साझा किया औऱ बताया कि कि बेबी के होने के बाद से ही वे अस्पताल में ही हैं.
वीडियो में वे बेड पर लेटी हुई दिखी थीं और वे अपने बेबी के हेल्थ अपडेट के बारे में फैंस को बताती दिखीं. वहीं उन्होंने इस दौरान ये भी रिवील किया कि प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक का वक्त उनके लिए काफी मुश्किल था, जो कि किसी रोलर कॉस्टर से कम नहीं था.
क्या हुआ था बच्चे को?
तन्वी ठक्कर ने बताया के नवजात बच्चे को पीलिया हो गया था. उन्होंने हालांकि अपने फैंस को ये भी बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है, ये न्यू बॉर्न बेबीज को होता है, जो कि कॉमन है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जल्दी ही ठीक हो जाएगा वो अच्छे से रिकवरी कर रहा है. उन्होंने कहा कि शायद आज रात को ही बेबी रिकवर कर जाए.
बता दें, तन्वी ठक्कर को 25 जून को अस्पताल से डिसचार्ज किया गया है. 19 तारीख को तन्वी ने बेबी को बर्थ दिया था. तन्वी ने इस दौरान बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी काफी मुश्किलों भरी रहीं, जो कि उनके लिए उनकी जिंदगी का ये फेस काफी चैलेंजिंग था. तन्वी ने बताया कि ये वक्त उनके लिए एक रोलर कॉस्टर राइड जैसा था. अपनी इस जर्नी को वह जल्द ही अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी.
यह भी पढ़ें: 'The Kerala Story' के बाद अब 'बस्तर' से धमाल मचाएंगे विपुल अमृतलाल शाह-सुदीप्तो सेन, सच्ची कहानी पर बेस्ड होगी फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)