Shailesh Lodha On Raju Shrivastav: बॉलीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर है. फिल्मी दुनिया के सितारे अपने चहेते कॉमेडियन को याद कर रहे हैं. पूरा देश गमगीन है. इस बीच टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और तारक मेहता फेम कलाकार शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी राजू श्रीवास्तव को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट जारी करके राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी हैं. इस मौके पर तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा भावुक होते नजर आए और उन्होंने राजू के साथ जुड़ी अपनी कुछ पुरानी यादें भी साझा की हैं.
42 दिन कोमा में रहे राजू श्रीवास्तव
दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह करीब 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. कोमा में जाने के बाद उनकी हालात में कोई सुधार नहीं आया था. गजोधर भैय्या (Gajodhar Bhaiya) के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव को पूरा देश याद कर रहा है. टीवी सेलेब्स भी अपने अंदाज में उनके जुड़ी यादें ताजा कर रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर राजू को अंतिम विदाई दी है. उन्होंने यह भी बताया कि राजू का नंबर उनके मोबाइल में किस नाम से सेव है.
राजू को याद कर भावुक हुए 'तारक मेहता'
शैलेश ने इंस्टाग्राम पर राजू श्रीवास्तव के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी दोस्ती बरसोँ पुरानी... स्टार प्लस के एक शो कॉमेडी का महा मुक़ाबला में जिस वक़्त हम साथ थे तब राजू श्रीवास्तव ने एक एक्ट में एक चरित्र किया था जो बड़े ही ख़ास अंदाज़ में "आओ आओ " बोला करता था ...उस दिन से उन का नंबर मेरे फ़ोन में "राजू आओ आओ" नाम से ही संगृहित है.आज सारी दुनिया कह रही है....आओ आओ....वापिस आ जाओ....अद्भुत कलाकार....कमाल के मित्र....,राजू भाई....ऐसे रुला के जाओगे .....ये नहीं सोचा था....उस दिन aiims में भाभी और परिवार से मुलाक़ात की तो विश्वास था कि जल्द ही आओगे आप स्वस्थ होकर किन्तु आप तो अनंत यात्रा पर चले गए....ईश्वर आप को अपने चरणों में स्थान दे....हास्य के क्षेत्र की इस क्षति को कभी पूरा नहीं जा सकेगा.
राजू श्रीवास्तव ने टीवी से फिल्मों तक बनाई पहुंच
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था तब उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस दिन से राजू श्रीवास्तव बिस्तर पर ही रहे और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. राजू के परिवार में एक पत्नी और दो बच्चे हैं. वह मुख्य तौर पर यूपी के कानपुर के रहने वाले थे. बीते कुछ समय से राजू सोशल मीडिया के जरिए ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. हालांकि टीवी शोज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर (Baazigar), आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya), मैं प्रेम की दीवानी हूं (Main Prem Ki Diwani Hoon) और कैदी (Qaidi) जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्हें लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में भाग लेने के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.