Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Abdul Story: मशहूर कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में कई कैरेक्टर ऐसे भी हैं जो शो की शुरुआत से ही बने हुए हैं और उन्हीं कैरेक्टर्स में से एक हैं अब्दुल यानी शरद सांकला. आपको बता दें, अब्दुल का किरदार निभाने वाले ‘शरद सांकला’ को इंडस्ट्री में एंट्री लिए 27 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. आपको बता दें, शरद ने अब तब 35 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज भी काम किया.
पहले रोल के लिए मिले 50 रुपए
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अब्दुल अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शरद की पहली कमाई मात्र 50 रुपए थी, लेकिन अब इतने लंबे एक्टिंग करियर के बाद वह 2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं. शरद पहली बार 1990 में फिल्म 'वंश' में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. इस फिल्म में उन्होंने चार्ली चैपलिन का रोल किया था, हालांकि ये काफी छोटा किरदार था. उस समय शरद को इस रोल के लिए मात्र 50 रुपए मिलते थे. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में लोगों का एंटरटेन किया. 'खिलाड़ी', 'बाजीगर' और 'बादशाह' जैसी कई बड़ी फिल्मों में उनकी एक्टिंग देखने को मिली. लेकिन इसके बावजूद वह आठ साल तक जॉबलेस रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने ‘तारक मेहता…’ ज्वॉइन किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दे रेस्तरां के हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शरद सांकला (Sharad Sankla) मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. उनका एक रेस्टोरेंट पार्ले प्वॉइंट जुहू में और दूसरा चार्ली कबाब अंधेरी में है. इंटरव्यू के दौरान शरद ने कहा था कि, 'शो कब तक चले पता नहीं, इसलिए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट और बच्चों के ब्राइट फ्यूचर के लिए तो डबल मेहनत करनी ही पड़ती है.' यही कारण है कि शरद ने मुंबई में दो रेस्टोरेंट खोले हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की लगी लॉटरी, एक्ट्रेस को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!