Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tanmay Vekaria: मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. फिर वो चाहे जेठालाल हो या जेठालाल के साथ काम करने वाला बाघा. शो में टेढ़ी-मेढ़ी चाल चलने वाले बाघा ने असल जिंदगी में काफी संघर्षों का सामना किया है, लेकिन इस शो ने बाघा उर्फ तनमय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की जिंदगी को बदल दिया है. इसी शो की ही बदौलत आज वो लाखों दिलों पर राज करते हैं.


शिद्दत से निभाते हैं अपना किरदार


तनमय वेकारिया (Tanmay Vekaria) इस शो में बाघा का रोल निभा रहे हैं, जो असल जिंदगी में ढंग से खड़ा भी नहीं रहता. एक बार जब उनसे पूछा गया कि किरदार निभाने की वजह से कहीं उनके शरीर पर तो इसका असर नहीं पड़ता तो इस बात पर तनमय ने काफी अच्छा जवाब दिया, उन्होंने बताया कि वो अपने रोल को इतनी ईमानदारी से करते हैं कि उनका ध्यान इस और जाता ही नहीं है कि वो सीधे नहीं खड़े हैं और इस रोल से उन्हें किसी भी तरह की अबतक कोई परेशानी नहीं हुई है. तनमय काफी समय से इस शो का हिस्सा बने हुए हैं और लोग उन्हें जमकर अपना प्यार दे रहे हैं.


आज है करोड़ों की नेटवर्थ


तनमय (Tanmay Vekaria) आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वहां पहुंचना आसान बात नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वो बैंक में नौकरी किया करते थे और वहां उनकी सैलरी सिर्फ 4 हजार रुपए महीना थी. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो तन्मय को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एक दिन शूटिंग करने के 22 से 24 हजार रूपए मिलते हैं और उनकी नेटवर्थ तीन करोड़ के आसपास है. 


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल