Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जब भी बात होती है तो उसके कैरेक्टर्स के बारे में जिक्र न हो ये हो ही नहीं सकता. शो का एक-एक कैरेक्टर अपने आप में अहमियत रखता है. 15 सालों से चल रहे इस शो के कैरेक्टर्स ने ही हर एक एपिसोड में जान डाली है. हर किरदार की अपनी एक फील है. कैरेक्टर अपने आप में इतने मजबूत हैं कि भले ही स्टार बदल गए लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई. हर नया चेहरा एक वक्त के बाद पुराने कैरेक्टर में फिट हो ही गया. 


फिर बदला टपु का चेहरा
हाल ही में शो में नए टपु की एंट्री हुई है. ये तीसरी बार है जब शो में टपु का चेहरा बदला है. शुरुआत में ये रोल भव्य गांधी निभा रहे थे. उन्होंने कई सालों तक ये रोल निभाया. एक वक्त तो ऐसा लगने लगा था कि भव्य के अलावा ये रोल कोई और निभा ही नहीं सकता. लेकिन फिर भव्य के जाने के बाद राज अंदकत ने जगह ले ली और वो इस रोल में परफेक्टली फिट हो गए. और अब एक बार फिर टपु के रोल में नए स्टार की एंट्री हुई है. नीतीश भलूनी इस रोल में देखे जा रहे हैं. हालांकि, फिलहाल फैंस उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. लेकिन उम्मीद है कि जिस तरह शो का इतिहास रहा है, जल्द नीतीश के भी इस रोल में ढल जाने की उम्मीदें हैं.


कौन कितनी बार बदला?
इस सीरियल में तारक मेहता का रोल पहले शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे. लगभग 13-14 साल काम करने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और अब ये रोल सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं. डॉक्टर हाथी के लिए 2 बार रिप्लेसमेंट हुई है. सोढ़ी के रोल के लिए 3 बार चेहरे बदले गए. मिसेज सोढ़ी के किरदार के लिए 2 बार, अंजलि मेहता के रोल के लिए  1 बार, सोनू के रोल के लिए 3 बार, नट्टू काका के रोल के लिए 1 बार, बावरी का चेहरा 1 बार बदला गया. रीटा रिपोर्टर का फेस भी कई बार बदला जा चुका है.


दयाबेन को आज भी नहीं भूले लोग
जैसे पिछले कई सालों से दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही हैं. फैंस सालों बाद भी दयाबेन को भूले नहीं हैं, उनकी अहमियत कम नहीं हुई बल्कि फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं. या यूं कहिए शो में आज भी उनका इंतजार हो रहा है.


घर-घर में फेमस हैं सारे किरदार
जेठालाल, चंपकलाल, अय्यर, बबीता, आत्माराम भिड़े, माधवी भिड़े, गोगी, गोली, पोपटलाल...ये सारे नाम सुने सुने लग रहे हैं ना? लगे भी क्यों न ये देश के सबसे पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कैरेक्टर हैं और बच्चा हो या बूढ़ा इन कैरेक्टर्स से रूबरू है.


भले ही शो में कई किरदारों के चेहरे लगातार बदल रहे हैं, लेकिन किरदार जस के तस ही हैं और ये ही शो की स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट की पहचान है. 


ये भी पढ़ें- Sacchin Shroff Wedding: दूसरी बार दूल्हा बनेंगे TMKOC शो के नये तारक मेहता, आखिर कौन होगी सचिन श्रॉफ की नई दुल्हन?