'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'चंपक चाचा' को सरेआम लोगों के सामने मांगनी पड़ी माफी, शो में हुआ विवाद
मुंबई की भाषा हिंदी कहने पर आपत्ति जताते हुए टेलीविजन सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' धारावाहिक का एमएनएस ने विरोध किया है और माफी मंगने की मांग की है.
!['तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'चंपक चाचा' को सरेआम लोगों के सामने मांगनी पड़ी माफी, शो में हुआ विवाद Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah star Amit Bhatt apologies for saying hindi is the language of mumbai 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'चंपक चाचा' को सरेआम लोगों के सामने मांगनी पड़ी माफी, शो में हुआ विवाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/04022222/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई की भाषा हिंदी कहने पर आपत्ति जताते हुए टेलीविजन सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' धारावाहिक का एमएनएस ने विरोध किया है. एमएनएस ने शो के प्रोड्यूसर और डायलॉग बोलने वाले ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट से माफ़ी मांगने की मांग की. जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख चंपक चाचा ने एमएनएस कार्यकर्ताओं से माफ़ी मांगी लेकिन एमएनएस अब भी अड़ी हुई है कि शो के माध्यम से ही महाराष्ट्र की जनता की वो माफ़ी मांगे अन्यथा वो शो की शूटिंग नहीं होने देंगे.
दरअसल, सोमवार को प्रसारित हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड के एक सीन में चंपक चाचा ने कहा कि मुंबई की भाषा हिंदी है. ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एमएनएस ने धमकी दे डाली की अगर शो के प्रोड्यूसर और कलाकार ने शो के माध्यम से सभी मराठी जनता से माफ़ नहीं मांगते तब तक शो की शूटिंग वो होने नहीं देंगे.
एमएनएस नेता अमय खेपकर ने कहा ‘इन लोगों को तमिळनाडू की भाषा, गुजरात का भाषा कौन सी है ये पता है लेकिन दिल मुंबई में ये काम करते हैं रहते हैं उसकी भाषा कौन सी है ये पता नहीं. हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा भी नहीं. अगर शो के प्रोड्यूसर और कलाकार ने शो के माध्यम से सभी मराठी जनता की माफ़ी नहीं माँगी तो हम उनका चश्मा उल्टा कर देंगे.’
एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता शो के सेट पर पहुंचे जहां चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट ने लिखित रूप से एमएनएस और महाराष्ट्र की जनता की माफ़ी मांगी. अपने पत्र में भट ने लिखा ‘मैंने गलती से मुंबई की भाषा हिंदी कहा क्योंकि स्क्रिप्ट में ऐसा लिखा था. फिर भी मैं इस गलती के लिए माफ़ी मांगता हूं क्योंकि मराठी भाषा पर हमें अभिमान है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.’
एमएनएस के लोगों का कहना है कि उनकी शो के निर्माताओं से बात हो चुकी है और उन्होंने शो में भी माफ़ी मांगने का आश्वासन दिया है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)