TMKOC: 'तारक मेहता...' शो की टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में हैं कजिन, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये?
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सिटकॉम के हर किरादर दर्शकों के फेवरेट हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शो की टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में कजिन हैं.

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर टप्पू सेना के इर्द-गिर्द घूम रहा है. 'सोनू' ख़ुशी माली के साथ नीतीश भलूनी की ऑन-स्क्रीन शादी इस समय खूब चर्चा में है. गौरतलब है कि TMKOC टीवी का सबसे सक्सेसफुल शो है और इस सिटकॉम के इतने सफल होने की एक खास वजह शो के कलाकारों और क्रू के बीच रियल लाइफ की शानदार बॉन्डिंग भी है.
बता दें कि सिटकॉम पर एक साथ काम शुरू करने से पहले ही निर्माता असित कुमार मोदी दिलीप जोशी के करीबी दोस्त थे. वहीं दिशा वकानी और मयूर वकानी न सिर्फ रील बल्कि रियल लाइफ में भी भाई-बहन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में कजिन हैं.
टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में हैं कजिन
टप्पू सेना की बात करें तो साल 2008 में शुरु हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भव्य गांधी ने टप्पू का रोल प्ले किया था. लेकिन इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि टप्पू सेना के सबसे कम उम्र के सदस्य समय शाह उनके रियल लाइफ कजिन हैं. बता दें, समय शाह शो में रोशन सिंह और रोशन कौर के बेटे गोगी की भूमिका निभाते हैं. वह शुरुआत से ही शो का हिस्सा भी रहे हैं.
भव्य गांधी ने फिल्मी करियर के लिए छोड़ दिया था शो
इस बीच, भव्य गांधी ने अपने ऑलटाइम फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने के लिए 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया. उनकी जगह राज अनादकट ने टप्पू की भूमिका निभाई, जो 2022 तक शो का हिस्सा बने रहे. तब से नीतीश भलूनी इस किरदार को निभा रहे हैं.
विवादों में रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो
तारक मेहता हाल के कुछ सालों में विवादों में भी फंसा रहा है. शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, गुरुचरण सिंह और पलक सिंधवानी सहित कई कलाकारों ने निर्माताओं पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया था. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी असित कुमार मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.
वर्तमान में, शो को अपने हालिया ट्रैक जिसमें सोनू और टप्पू के अलगाव को दिखाया गया है, को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने शिकायत की है कि मेकर्स शो को बर्बाद कर रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
