बेटी के जन्म के समय डरी हुई थीं TMKOC की 'दयाबेन', मन में गायत्री मंत्र पढ़ रही थीं दिशा वकानी, बोलीं- डॉक्टर ने कहा था चिल्लाओगी तो....
Disha Vakani: तारक मेहता की दयाबेन यानी दिशा वकानी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में वे अपनी डिलीवरी को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं.

Disha Vakani On Delivering Daughter: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो साल 2008 से टीवी की मोस्ट पॉपुलर शो बना हुआ है. इस सिटकॉम के हर किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं खासतौर पर दयाबने का किरदार दर्शकों का सबसे फेवरेट है. इस रोल को दिशा वकानी ने प्ले किया था.
लेकिन दिशा ने 2017-18 में प्रेग्नेसी की वजह से ये शो छोड़ दिया था. आज तक सिटकॉम में दयाबेन की वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं लेकन ना तो दिशा ने शो में कमबैक किया है और ना ही दयाबेन का किरदार कोई और कर पाया है, इन सबके बीच दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के जन्म को लेकर बात की और कहा कि वे डिलीवरी के समय काफी डरी हुई थी और गायत्री मंत्र का जाप कर रही थीं.
दिशा वकानी ने डिलीवरी पेन को लेकर की बात
वायरल हो रहे वीडियो में दिशा वकानी कहती हैं, “ जब मैं पहली बार माता बनी और मैंने सुना कि मां बन गए हैं पर डिलीवरी के वक्त बहुत दुख बोता है. बहुत पेन होता है तो मैं बहुत डर गई थी. पर मैं पेरेंटिंग कोर्स कर रही थी तो मुझे किसी ने बोला कि भई आप मां हैं पर चिल्लाना नहीं है आपको, आप चिल्लाएंगी को अंदर बच्चा डर जाएगा. यही मंत्र ले लिया. गायत्री माता का मंत्र और मैंने हसंते-हंसते डिलीवरी की है."
View this post on Instagram
दिशा वकानी ने हर प्रेग्नेंट महिला को दी ये सलाह
मेरे मन में गायत्री मंत्र का स्मरण हो रहा था. आंखें बंद और हंसती रही और मेरी बेटी स्तुति को मैंने जन्म दिया. ये चमत्कार मैं हर मां तो प्रेग्नेंट होती है उन्हें कहती हूं कि ये मंत्र आप बोलते रहिए क्या शक्ति मिलती है वो चमत्कार आपको दिखेगा और वो बहुत याद रहेगा.
दिशा वकानी की वीडियो पर रिएक्शन दे रहे लोग
वहीं दिशा वकानी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक ने लिखा, " ये अकेली स्टार है जिनके कोई हेटर्स नहीं हैं." वहीं एक अन्य ने लिखा, " ये बहुत अच्छी लेडी हैं." एक और ने लिखा, " इनके हसबैंड ने इनका सारा करियर बर्बाद कर दिया." एक फैन ने लिखा, " आप तारक मेहता में फिर से आ जाइए ना प्लीज ....जब से आप सीरियल से गई सीरियल में कोई मजा नहीं रहा."
ये भी पढ़ें:-TMKOC: 'तारक मेहता...' शो की टप्पू सेना के दो सदस्य रियल लाइफ में हैं कजिन, क्या आप जानते हैं कौन हैं ये?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

