Tarak Mehta Ka Ultah Chasmah : तारक मेहता के इस एक्टर की बचपन की तस्वीर हो रही वायरल, क्या पहचान पा रहे हैं आप
टीवी पर प्रसारित होने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर एक्टर को पहचानना काफी मुश्किल है.
![Tarak Mehta Ka Ultah Chasmah : तारक मेहता के इस एक्टर की बचपन की तस्वीर हो रही वायरल, क्या पहचान पा रहे हैं आप Tarak Mehta Ka Ultah Chasmah Fame Kush Shah Shares His Childhood Picture Tarak Mehta Ka Ultah Chasmah : तारक मेहता के इस एक्टर की बचपन की तस्वीर हो रही वायरल, क्या पहचान पा रहे हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/186239c785db02278b2c08589e686129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
This Picture Belongs To Which Actor of Taarak Mehta Ka Ootah Chasma: टीवी पर आने वाले बहुत से कॉमेडी सीरियल्स में से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैन फॉलोइंग अलग ही है. इसके सभी कलाकारों का दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस सीरियल के एक एक्टर की बचपन की फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह किसकी तस्वीर है.
इस सीरियल के कलाकार सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी कोई न कोई तस्वीर साझा करते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पिछले दिनों साझा हुई है. इसे देखकर आप भी पहचानने की कोशिश करें कि यह एक्टर कौन है.
फोटो है काफी अलग –
सच तो यह है कि इस फोटो से यह पहचान पाना काफी मुश्किल है कि यह बच्चा कौन है. हम आपकी मदद कर देते हैं. दरअसल यह बच्चा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गोली हैं, जिनका वास्तविक नाम कुश शाह है. फोटो में और आज के गोली में एक समानता तो है कि दोनों ही बहुत क्यूट दिखाई दे रहे हैं. कुश बचपन में जितने प्यारे थे उतने ही अभी भी हैं.
इंस्टाग्राम पर है तस्वीर –
कुश शाह ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उसके बाद से यह तस्वीर कई बार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा चुकी है. इस तस्वीर को अब तक बहुत सारे फैन्स लाइक कर चुके हैं. कुश की यह तस्वीर काफी साल पुरानी है.
सीने का हर दर्द हार्ट अटैक नहीं होता, लेकिन कैसे समझेंगे कि दिल का दौरा पड़ा है, जानिए लक्षण
बारिश के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां आपको पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान, जानिए वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)