नये नट्टू काका बने Kiran Bhatt कैरेक्टर में उतरने के लिए कर रहे हैं ये काम, 'घनश्याम नायक' की आई याद
Tarak Mehta Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Oolath Chashma) शो में नये नट्टू काका की एंट्री हो चुकी है. शो में पहले इस रोल को अभिनेता घनश्याम नायक (Ghansyam Nayak) ने निभाया था.
Kiran Bhatt As Nattu Kaka: सब टीवी के सुपरहिट और सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Oolath Chashma) अभी भी दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में हाल ही में नए नट्टू काका (Nattu Kaka) की एंट्री की गई है. दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक (Ghansyam Nayak) के निधन के बाद नये नट्टू काका को लाया गया है. दर्शक उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब थे. गुजराती सिनेमा के जाने माने एक्टर किरण भट्ट (Kiran Bhatt) को नट्टू काका के रूप में पेश किया गया है. किरण भट्ट का कहना है कि वह शो में घनश्याम नायक (Ghansyam Nayak) के अंदाज को कॉपी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
हाल में किरण भट्ट (Kiran Bhatt) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में तारक मेहता... शो से जुड़ने के बाद अपने अनुभव साझा किए. वह इस शो से जुड़ने के बाद काफी खुश हैं. नट्टू काका जैसे आइकॉनिक कैरेक्टर को प्ले करना उनके लिए सम्मान की बात है. सोशल मीडिया पर भी नये नट्टू काका को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है.
ईटाइम्स से बात करते हुए किरण भट्ट ने कहा- स्क्रीन पर नट्टू काका के किरदार को निभाना बहुत अच्छा अनुभव है, मुझे इस रोल के लिए असित मोदी जी द्वारा ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. शो निर्माताओं को मेरा नट्टू काका की एक्टिंग करने का तरीका पसंद आया. इसलिए ये रोल मेरी झोली में आ गिरा. फिर असित जी ने मुझे कहा आपको ये रोल करना ही पड़ेगा और मैं उन्हें ना नहीं कह सका. मैं घनश्याम जी से पहले भी कई बार मिल चुका था. मैं उनके किरदार और एक्टिंग की तारीफ करता था लेकिन कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनके शो का हिस्सा बनूंगा और उनकी जगह ले लूंगा. शूटिंग का पहला दिन मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल था."
जब किरण भट्ट से पूछा गया कि क्या वह पुराने नट्टू काका की बॉडी लैंग्वेज और अंदाज को कॉ़पी कर रहे हैं? इस पर किरण कहते हैं, "नट्टू के चरित्र को जिंदा रखने के लिए मैं उनके तौर-तरीकों को कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे और इसलिए मैं उनके अंदाज, हाव-भाव को समझने और उसी तरह स्क्रीन पर पेश करने की कोशिस कर रहा हूं.”
किरण भट्ट ने अपने करियर को लेकर भी कई बातें साझा की. उन्होंने इससे पहले भी एक लोकप्रिय डेली सोप किया था. उन्होंने बताया, “मैंने बहुत समय पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो किया था. मैंने तब केतकी दवे के भाई का किरदार निभाया था. वह अलग शो था और तारक... अलग शो है. आज चीजें बहुत बदल गई हैं. आज चीजें बहुत पेशेवर हैं और यहां तक कि तकनीकी रूप से भी हम बहुत मजबूत हैं. मैं गुजराती थिएटर में काफी व्यस्त रहा हूं जहां मैं नाटकों का निर्माण, निर्देशन, लेखन और यहां तक कि अभिनय भी करता हूं. उन्होंने थिएटर के अपने अनुभव भी साझा किए.
बहरहाल, नट्टू काका किरदार की बात करें तो ये काफी दलिचस्प रोल रहा है. शो के एक एपिसोड में नट्टू काका अपने सेठजी, जेठालाल को बताते हैं कि उनका नाम नट्टू इसलिए पड़ा क्योंकि उनकी लंबाई छोटी थी. हालांकि दर्शकों को यह रोल काफी पसंद आया और घर-घर में फेमस हो गया. उम्मीद है दर्शक किरण भट्ट को नये नट्टू काका के रोल में पसंद करेंगे और उतना ही प्यार देंगे जितना पुराने नट्टू काका को दिया था.