Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क में हुआ हंगामा, इस टीम को मिली जीत
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क के लिए सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान बेघर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम तो बताएंगे ही, साथ ही इस सीजन की आखिरी सुल्तानी अखाड़ा जंग भी देखने को मिलेगी. इस जंग को खास बनाने के लिए सलमान खान ने एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.
बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले हैंडल की मानें तो सुल्तानी अखाड़ा टास्क के लिए सलमान खान घरवालों को दो हिस्सों में बांटने वाले हैं. चूंकि सुरभि राणा के बर्ताव में सुधार की तारीफ सलमान खान पहले ही कर चुके हैं, इसलिए वह इस टास्क का हिस्सा नहीं होंगी. दोनों टीमों की बात करें तो श्रीसंत का साथ देने के लिए दीपिका और दीपक को चुना गया है, जबकि रोमिल को करणवीर और सोमी का सहारा मिलेगा.
बिग बॉस तक नाम के ट्विटर हैंडल ने इस टास्क के नतीजे को भी सार्वजनिक कर दिया है. हैंडल की मानें तो सीजन की आखिरी जंग में श्रीसंत ने रोमिल की टीम को पछाड़ दिया है. इससे साथ ही भी साफ है कि इस जंग में आज रात जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा. बिग बॉस 12: फिनाले वीक से पहले आया शो में ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट हुई बेघरSultani Akhada
2 Team Team 1 : #Sreesanth #Dipika #Deepak Team 2 : #Romil #Karanvir #Somi Winner: Team 1 RT???? Happy#BiggBoss_Tak #BiggBoss12 #WeekendKaVaar — #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 22, 2018
वहीं बात अगर नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की करें तो सोमी खान का बिग बॉस 12 के घर से सफर खत्म हो चुका है. अब फिनाले वीक में सुरभि के अलावा दीपक, दीपिका, श्रीसंत, रोमिल और करणवीर को भी एंट्री मिल गई हैं.