स्मॉल स्क्रीन के सबसे प्रिय कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार हैं. कॉमेडियन ने हाल ही में कौने बनेगा करोड़पति 10 के अंतिम एपिसोड में अपनी मौजदूगी भी दर्ज कराई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल का शो अगले महीने टीवी पर वापसी कर रहा है.


चैनल ने शो की वापसी के बारे में पूरे संकेत दे दिए हैं. चैनल की तरफ से एक नया टीज़र भी जारी किया है. टीज़र का थीम परिवार को जोड़ने वाले एक ऐसे शो पर आधारित है जिसने लाखों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाई है. कपिल के शो में बॉलीवुड, खेल और संगीत की दुनिया से कुछ बड़ी हस्तियों को देखा गया था. खास बात यह है कि इस बार शो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है.


देखें टीजर





कपिल 16 दिसंबर तक गिन्नी चतरथ से शादी करने के तुरंत बाद अपनी टीम के साथ शूटिंग शुरू कर देंगे. इस बार के नए सीजन के लिए भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती शो में नजर आने वाले हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सिटी मुंबई में एक बड़ा सेट बनाया गया है जहां कपिल ने अपने पहले सीजन के लिए शूट किया था. कॉमेडियन से अभिनेता कपिल इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. वह कुछ समय पहले बेंगलुरू में आयुर्वेदिक आश्रम में उन्होंने हिस्सा भी लिया था.