पत्नी टीजे सिद्धू के 'बिग बॉस 13' मे जाने को लेकर करणवीर ने कही ये बड़ी बात
करणवीर ने कहा कि जब मैं बिग बॉस के घर में था, तब टीजे बाहर सोशल मीडिया पर एक और बिग बॉस खेल रही थीं. उन्होंने कहा कि वो शो के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होंगी, क्योंकि वो मजबूत और धैर्यवान हैं.
करणवीर बोहरा भले ही 'बिग बॉस 12' के टॉप फाइव से बाहर हो गए थे. लेकिन उन्हें हमेशा एक ऐसा कंटेस्टेंट माना जाता था जो किसी भी तरह का हड़बड़ाहट नहीं दिखाता था और अक्सर लड़ाई सुलझाने की कोशिश करता था. करणवीर शो में कभी भी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ गुस्सैल व्यवहार करने के लिए चर्चा में नही थे. अब करणवीर ने इच्छा जाहिर की है कि उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को भी शो का हिस्सा बनना चाहिए.
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार करनवीर से जब पूछा गया कि क्या ये ठीक होगा उनकी पत्नी भी शो का हिस्सा बनें? इस पर करणवीर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि टीजे शो में एक आदर्श प्रतियोगी होंगी. टीजे को इसके लिए जाना चाहिए, और मुझे लगता है कि शो में एंट्री करने से पहले मुझे टीजे से टिप्स लेनी चाहिए थी.
करणवीर ने आगे कहा कि जब मैं बिग बॉस के घर में था, तब टीजे बाहर सोशल मीडिया पर एक और बिग बॉस खेल रही थीं. उन्होंने कहा कि वो शो के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होंगी, क्योंकि वो मजबूत और धैर्यवान हैं. वो खेल को बहुत अच्छी तरह से खेलेंगी.
एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने लगाई हार्दिक पंड्या को फटकार, कही ये बड़ी बात
बता दें कि इस बिग बॉस 12 का सीजन दीपिका कक्कड़ ने जीता था. लेकिन उनकी जीत के बाद बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था. यहां तक की शिल्पा शिंदे और आर्शी खान ने भी उन्हें ट्रोल किया था. लेकिन सपना चौधरी उनके सपोर्ट में सामने आईं थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)