Tejasswi Prakash का उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर फूटा गुस्सा, हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Tejasswi Prakash On Trolls: टीवी की 'नागिन' उर्फ तेजस्वी प्रकाश को अक्सर उनके कपड़ों को लेकर जज किया जाता है. कुछ समय पहले भी ऐसा हुआ था. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Tejasswi Prakash On Trolls: ग्लैमर की दुनिया में हीरोइनों की एक्टिंग के अलावा लोगों की नजर उनके फैशन पर भी होती है. कई एक्ट्रेसेस को उनके एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस के लिए ढेर सारी तारीफें मिलती हैं तो किसी का मजाक उड़ाया जाता है. कई बार छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को भी उनके कपड़ों के लिए जज किया जाता है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने जज करने वालों को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, हुआ यूं कि हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी प्रकाश भी नजर आई थीं. हमेशा की तरह एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया था और पैंट-सूट के साथ व्हाइट फूलों का गजरा और चोकर सेट पहना था. कई लोगों को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया.
ट्रोलर्स को तेजस्वी का जवाब
अब तेजस्वी प्रकाश ने Brut के साथ इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “जो कोई भी मेरे पहनावे के लिए मुझे नफरत देता है, यह एक चॉइस है, जिसे मैंने बनाया है, क्योंकि मैं इसे ऑर्गेनिक रखना पसंद करती हूं.”
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश के टीवी शोज
तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ से की थी. इसके बाद वह ‘स्वरागिनी’, ‘पेहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. उनकी किस्मत ‘बिग बॉस 15’ के विनर बनने के बाद और चमकी. फिर उन्हें ‘नागिन 6’ (Naagin 6) ऑफर हुआ. आज वह टीवी की सबसे महंगी और कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ
तेजस्वी की लव लाइफ पर नजर डालें तो वह इन दिनों टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात और प्यार की शुरुआत दोनों ‘बिग बॉस 15’ से ही हुई थी. लोग दोनों को प्यार से तेजरन कहते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘लास्ट वॉर्निंग है वरना...’, Salman Khan के बाद Rakhi Sawant को लॉरेंस बिश्नोई से मिला धमकी भरा Mail
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

