करण कुंद्रा से पहले शिविन नारंग संग रिलेशनशिप में थीं Tejasswi Prakash? एक्टर ने किया रिएक्ट
Tejasswi Prakash Love Life: तेजस्वी प्रकाश अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो एक्टर करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप में हैं और काफी खुश हैं.

Tejasswi Prakash Love Life: नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. तेजस्वी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों साथ में काफी खुश हैं और इस फेज को एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी.
करण कुंद्रा से पहले तेजस्वी का नाम एक्टर शिविन नांरग के साथ जुड़ा था. शिविन और तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में हिस्सा लिया था. इसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें आने लगी थीं. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो भी किया था. हालांकि, दोनों ने ही अफेयर की खबरों को झूठा बताया.
अब एक्टर शिविन ने तेजस्वी संग रिलेशन की खबरों पर रिएक्ट किया है. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शिविन ने तेजस्वी संग रिलेशन की खबरों को नकारा. शिविन ने कहा कि उन्होंने तेजस्वी को कभी डेट नहीं किया. तेजस्वी संग मेरे हमेशा अच्छे टर्म रहे हैं. इसके अलावा शिविन ने बताया कि वो और तेजस्वी लिंकअप की खबरों पर हंसते थे.
शिविन ने कहा कि को-एक्टर्स को साथ में लिंक करना एक ट्रेंड बन गया है.
तेजस्वी प्रकाश का वर्क फ्रंट
तेजस्वी के करियर की बात करें तो उन्होंने शो स्वरागिनी - जोड़ें रिश्तों के सुर से नेम-फेम मिला था. इसके अलावा उनका शो पहरेदार पिया की भी काफी चर्चा में रहा था. तेजस्वी ने रिश्ता लिखेंगे हम नया, कर्ण संगिनी, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस 15 और नागिन 6 जैसे शोज किए हैं. उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया है. वो मन कस्तूरी रे में नजर आई थीं. इसके अलावा वो स्कूल कॉलेज आणि लाइफ में भी दिखीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
