Tejasswi Prakash Karan Kundrra Video: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टिनसेल टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है, उनका आपसी प्यार कपल गोल्स देता है और इसीलिए फैंस उन्हें ‘तेजरन’ बुलाते हैं. ‘बिग बॉस 15’ में मिला ये कपल आज सभी का फेवरेट कपल बन गया है. दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं और उनका रिश्ता कितना मजबूत है, इसकी झलक तेजस्वी के एक वीडियो में देखी जा सकती है, जिसमें एक्ट्रेस करण के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं.
करण की बात कर रो पड़ीं तेजस्वी
सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण का एक वीडियो खूब चर्चा में है. वीडियो छोटा है, लेकिन करण के लिए एक्ट्रेस के प्यार की गहराई बयां कर रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, “मेरे पास बहुत ही अच्छा शख्स है.” इस दौरान तेजस्वी को रोता हुआ देख करण बोले- तू रोई? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं पता. मैं बस अपने फैंस से शेयर करना चाहती थी कि मैं तुम्हारे साथ कितना खुश हूं. मैं सच में बहुत खुश हूं.” तेजस्वी की ये बात सुन करण उन पर प्यार लुटाने लगते हैं और उनके गाल पर किस कर लेते हैं. दोनों का ये प्यार भरा वीडियो TejRan फैंस को भी इमोशनल कर रहा है.
तेजस्वी-करण का वर्क फ्रंट
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आ रही हैं. ‘बिग बॉस 15’ का विनर बनने के बाद उन्हें टीवी का पॉपुलर शो मिला और आज वह सबसे सक्सेसफुल टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी’, ‘पेहरेदार पिया की’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
वहीं, करण कुंद्रा वैंपायर बेस्ड शो ‘इश्क में घायल’ शो में गश्मीर महाजनी और रीम शेख के साथ दिखाई दे रहे हैं. वह ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुमराह’ जैसे सीरियल्स में नजर आए.