Karan Kundrra-Tejasswi Prakash के फैंस ने उन्हें दिया एक खास तोहफा, वीडियो हुआ वायरल
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस ने उन्हें एक खास गिफ्ट दिया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
![Karan Kundrra-Tejasswi Prakash के फैंस ने उन्हें दिया एक खास तोहफा, वीडियो हुआ वायरल tejasswi Prakash Karan Kundrra Fans Buy Them a star and Name It TejRan Karan Kundrra-Tejasswi Prakash के फैंस ने उन्हें दिया एक खास तोहफा, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/50443797098ef0e1a30875b363f83ced_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejran Video: टीवी के फेवरेट कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हर जगह छाए रहते हैं. बिग बॉस 15 के बाद से करण और तेजस्वी छाए रहते हैं. करण और तेजस्वी लाइमलाइट में रहते हैं और फैंस उनको बहुत पसंद करते हैं. दोनों डिनर डेट्स पर जाते हैं जिनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस करण और तेजस्वी को 'तेजरन' कहकर बुलाते हैं. करण और तेजस्वी के फैंस ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करण और तेजस्वी के फैंस ने उनके नाम का स्टार खरीदा है और उसे इस कपल को गिफ्ट किया है. जिसे देखकर हर को चौंक गया है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के कुछ फैंस एयरपोर्ट पर करण-तेजस्वी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं और उन्हें ये सरप्राइज देना चाहते हैं.
स्टार को दिया ये नाम
फैंस ने करण और तेजस्वी के लिए खरीदे इस स्टार का नाम तेजरन दिया है. वह वीडियो में डाटाबेस और स्टार की मैपिंग दिखा रहे हैं. इस स्टार पर अभी तक करण और तेजस्वी का रिएक्शन नहीं आया है. करण और तेजस्वी इस वीडियो को देखकर जरुर काफी एक्साइटेड होने वाले हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें तेजस्वी के पास अब दो स्टार सर्टिफिकेट हो जाएंगे. साल 2017 में उन्हें अपने नाम का एक सितारा मिला था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 6 में नजर आ रही हैं. अपने नागिन के किरदार से वह सभी का दिल जीत रही हैं. वहीं करण कुंद्रा की बात करें तो वह रियलिटी शो लॉक अप में जेलर बने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर होस्ट कर रहे है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो बेचारी रिलीज हुआ है जिसमें वह दिव्या अग्रवाल के साथ नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Actors Demand: फिल्में साइन करने से पहले अजीबो गरीब डिमांड करते हैं ये सितारे, सलमान से लेकर अक्षय का नाम शामिल
'प्यार हो गया' और 'गल्ला गोरियां' फेम सिंगर Tarsame Singh Saini उर्फ ताज का निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)