Tejasswi-Karan Wedding: शुरू हुईं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी की तैयारियां? फैमिली के इस मेंबर ने दी हिंट
Tejasswi-Karan Wedding: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं. फैंस को अब इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा.

Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Wedding: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी. जहां पर दोनों दोस्त बने थे और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. उसके बाद से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. दोनों सोशल मीडिया पर खूब रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते हैं. अब फैंस को तेजस्वी और करण की शादी का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो करण और तेजस्वी ने इस साल शादी करने की फाइनल कर दिया है.
तेजस्वी की मां ने किया फाइनल
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गई थीं. वो अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए गई थीं. फराह खान ने तब तेजस्वी की शादी के बारे में उनसे पूछा था. तब उनकी मां ने कहा था कि इस साल वो शादी करेंगी. फराह ने आगे मजाक में कहा- लड़के का नाम करण हो गया है ना? इसके जवाब में उनकी मां ने कहा- हां.
तेजस्वी के भाई ने दिया हिंट
तेजस्वी और करण की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उनके भाई प्रतीक ने एक हिंट दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ पंजाबी लड़के गल्ला गुड़ियां गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस परफॉर्मेंस को तेजस्वी के भाई ने कोरियोग्राफ किया है.
Yeah kya ho raha hai @PRATIK_PGW ??
— Alka Mishra 💫 (@AlkaMis29) March 20, 2025
READY FOR PUNJAB !!
CHOREOGRAPHY BY U !!
N u r vry soon coming to India 🇮🇳
Should #TejRanFam too start practising Bhangda ! #TejRan 🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿 pic.twitter.com/ear8Cv6cNy
प्रतीक के इस वीडियो के बाद फैंस को लग रहा है कि वो तेजस्वी की शादी के लिए तैयारी कर रहे हैं और वो जल्द ही इंडिया भी आ रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. तेजस्वी अपने कुकिंग स्किल से सभी को खूब इंप्रेस कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ करण कुंद्रा लाफ्टर शेफ में नजर आने वाले हैं. उनका शो से प्रोमो भी सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें: अवॉर्ड फंक्शन में रेड कलर के ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
