Tejasswi Karan Breakup: बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को दी टेंशन
Tejasswi Prakash On Breakup Post: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद उनके और करण कुंद्रा के ब्रेकअप के कयास लगाए जा रहे हैं.
![Tejasswi Karan Breakup: बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को दी टेंशन Tejasswi Prakash Latest Post Ignite Breakup Rumours With Karan Kundrra Fans upset Tejasswi Karan Breakup: बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को दी टेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/e58a88e2b435a893e82b1aa05dca99aa1663827064349454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash On Breakup: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं. छोटे पर्दे पर तेजस्वी प्रकाश ने ‘स्वरागिनी’ और ‘संस्कार धरोहर अपनों की’ से एक अलग पहचान बनाई है. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की विनर बनने के बाद इंडस्ट्री में उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. वह ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में काम कर रही हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वह काफी अच्छा काम कर रही हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है.
तेजस्वी प्रकाश कुछ समय से टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ में हुई थी. जहां उन्होंने एक-दूसरे से प्यार हो गया था. तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस को उनकी जोड़ी बहुत पसंद है और वे भी कपल गोल्स देने में पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि, तेजस्वी के ब्रेकअप से जुड़े लेटेस्ट पोस्ट ने उनके फैंस को टेंशन में डाल दिया है.
करण-तेजस्वी ब्रेकअप!
दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ब्रेकअप के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह टाइगर प्रिंट कलर की ड्रेस में डांस करती देखी जा सकती हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मैंने ब्रेकअप कर लिया क्योंकि मैंने डांस किया था.” तेजस्वी प्रकाश के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं. सोशल मीडिया पर हैशटैग तेजस्वी ब्रेकअप ट्रेंड कर रहा है और फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Pleasure of love lasts but a moment. Pain of love lasts a lifetime . #TejasswiBrokeUp
— sonali🇮🇳 (@sonalispark_) September 21, 2022
Is this a rumour or this is for real can anyone confirm this ..?? May be this is true. #TejasswiBrokeUp pic.twitter.com/cZOyKy38wm
— Asheesh Singh (@Asheesh00007) September 21, 2022
Dear friends is this really true ? omg!! what just really happened? i just want to know #TejasswiBrokeUppic.twitter.com/0LlqFJqISP
— r. (@retiredfan69_) September 21, 2022
Cheap celebs playing with emotions of their fans just for the sake of money..
— . (@Supreme_s22) September 21, 2022
Their fans deserve better 👏👏#TejasswiPrakash #TejasswiBrokeUp #TejRan pic.twitter.com/U5TJaJH8EU
तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा घर
हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा गोवा गए हुए थे. करण ने एक सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि, तेजस्वी ने गोवा में एक घर खरीदा है. घर खरीदने पर करण तेजस्वी पर बहुत गर्व महसूस कर रहे थे और उन्होंने दुआ भी की कि, उनका हर शहर में एक घर हो.
यह भी पढ़ें
शादी और बच्चों को लेकर Urfi Javed ने तोड़ी चुप्पी, बयान सुन उड़ जाएंगे आपके भी होश
Jhalak Dikhhla Jaa 10: धीरज धूपर ने अचानक छोड़ा ‘झलक दिखला जा 10’! ये है बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)