Tejasswi Prakash का ग्लैमरस अवतार देख Karan Kundrra हुए लट्टू, छोटी सी ड्रेस में टीवी की नागिन ने लूट ली महफिल
Tejasswi Karan: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा की जोड़ी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. अक्सर इस कपल को साथ में स्पॉट किया जाता है. फैंस भी इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![Tejasswi Prakash का ग्लैमरस अवतार देख Karan Kundrra हुए लट्टू, छोटी सी ड्रेस में टीवी की नागिन ने लूट ली महफिल Tejasswi Prakash Looking Gorgeous In Short Dress Enter In Khatra Khatra Show With Karan Kundrra Tejasswi Prakash का ग्लैमरस अवतार देख Karan Kundrra हुए लट्टू, छोटी सी ड्रेस में टीवी की नागिन ने लूट ली महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/613b3f524ff128dc547f125bc41f79e7_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Funky Look: बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की पॉपुलैरिटी में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इतना ही नहीं इस कपल की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब नजर आते हैं. तेजस्वी और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जब भी एक साथ स्पॉट किए जाते हैं, इन दोनों का कमाल का फैशन सेंस देखने को मिलता है. तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को पिछले दिनों रिएलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) में कई ग्लैमरस कपड़े पहने हुए देखा गया था. वो अपने हर लुक से कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी. टीवी की ये हसीना खुद को हमेशा ही इस तरह से स्टाइल करती हैं कि लोगों की नजरें उनके फिगर और स्टाइल पर टिक जाती हैं.
कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है. जब तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) खतरा खतरा (Khatra Khatra) शो में पहुंची थी. इस दौरान वो काफी फंकी आउटफिट्स पहने हुए नजर आई थीं. इन दिनों तेजस्वी प्रकाश खूब लाइमलाइट बटोरती हुई नजर आ रही हैं. जहां भी वो जाती हैं, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) भी उनके पीछे चल पड़ते हैं. अक्सर इस स्टार कपल को साथ में ही हर इवेंट में स्पॉट किया जाता है. दोनों खतरा खतरा शो के लिए भी एक साथ पहुंचे थे, इस दौरान सिल्वर कलर के ओवर कोट में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को मिनी स्कर्ट में देख सलमान खान को आ गया था गुस्सा, खुद कही थी ये बात!
तेजस्वी के लुक को काफी फंकी तरीके से कंप्लीट किया गया था.ओवर साइज्ड जैकेट तो था ही लेकिन एक्ट्रेस ने वेस्ट पर बेल्ट बांध अपने फिगर को फ्लॉन्ट किया. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए तेजस्वी ने पिंक कलर के बूट्स पहन रखे थे. इस मौके पर करण कुंद्रा का भी फंकी लुक देखने को मिला. उन्होंने व्हाइट कुर्ता, जींस के संग मल्टीकलर जैकेट भी पेयर कर रखा था.इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे के संग कैमरे के सामने कूल पोज दिए.
ये भी पढ़ें:- Kareena Kapoor Pregnancy: जब दूसरी बार मां बनने के लिए सरोगेसी अपनाना चाहती थीं करीना, सैफ ने दिया था ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)