Bigg boss 15: डर्टी सेंस ऑफ ह्यूमर पर भड़की Tejasswi Prakash, विशाल कोटियन पर जताई नाराजगी
Bigg boss 15: बिग बॉस के घर में लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश विशाल कोटियन के व्यवहार को लेकर बात करते दिखीं. उन्होंने विशाल के सेंस ऑफ ह्यमर को डर्टी बताया.
![Bigg boss 15: डर्टी सेंस ऑफ ह्यूमर पर भड़की Tejasswi Prakash, विशाल कोटियन पर जताई नाराजगी Tejasswi Prakash objects on Vishal Kotian's dirty sense of humour Bigg boss 15: डर्टी सेंस ऑफ ह्यूमर पर भड़की Tejasswi Prakash, विशाल कोटियन पर जताई नाराजगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/cec25b8e51a2a563e4ff208d4de83603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg boss 15: सलमान खान (Salman khan) के सबसे पॉपलुर शो बिग बॉस (Bigg Boss) का तीसरा हफ्ता चल रहा है और अब घरवालों के बीच इक्वेशन बनते-बिगड़ते दिखना शुरू हो गईं हैं. पिछले दिनों हमने देखा था कि किस तरह से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) घर के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के साथ काफी एंटरटेन कर रही थी. दोनों कैमरे के सामने एकसाथ आकर घर की बातें शेयर किया करते थे, लेकिन अब तेजस्वी को विशाल कोटियन का मजाक मस्ती पसंद नहीं आ रही हैं. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि तेजस्वी ने विशाल के सेंस ऑफ ह्यूमर को डर्टी कह दिया.
तेजस्वी को आया विशाल के ह्यूमर पर गुस्सा
तेजस्वी और विशाल कोटियन जब कैमरे में अपनी बात कहते थे तो ये दर्शकों को काफी पसंद आता था. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी इस बात की तारीफ की थी. लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि तेजस्वी को विशाल पर गुस्सा आने लगा. दरअसल तेजस्वी को शो में जय भानुशाली से विशाल की शिकायत करते हुए देखा गया. वो कहती हैं कि उनका व्यवहार ठीक नहीं था. वो कहती हैं कि विशाल को कई बार बताना चाहती हैं कि उनका बिहेवीयर ठीक नहीं हैं
जय भानुशाली से की शिकायत
जय से बात करते हुए तेजा ने कहा "मैं काफी रियल हूं, कभी किसी की पीठ पीछे बुराई नहीं की लेकिन उनका ह्यूमर क्या है, आ गले लग जा...ये सब डर्टी ह्यूमर है जो टेलीकास्ट भी नहीं किया जा सकता." उन्होंने आगे कहा कि "वो चढ़चढ़कर मुझे गले लगाते हैं. मैं उन्हें कई बार मजाक में उन्हें पुश करती हूं, ताकि उन्हें बुरा ना लगे. मुझे पता है उनका इरादा खराब नहीं है लेकिन ये मजाक नहीं हैं" इसपर जय कहतें है कि उन्हें भी महिलाओं के लिए उनकी भाषा पर आपत्ति हैं.
ये भी पढ़े:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)