गोवा से लौटीं Tejasswi Prakash को एयरपोर्ट लेने पहुंचे बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा, पैपराजी ने किया क्लिक तो दिया ये फनी रिएक्शन
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra: नागिन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हाल ही में गोवा से लौटी हैं. बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा एयरपोर्ट पर लेने के लिए पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.
![गोवा से लौटीं Tejasswi Prakash को एयरपोर्ट लेने पहुंचे बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा, पैपराजी ने किया क्लिक तो दिया ये फनी रिएक्शन Tejasswi Prakash picked up from the airport by Karan Kundrra paparazzi reaction गोवा से लौटीं Tejasswi Prakash को एयरपोर्ट लेने पहुंचे बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा, पैपराजी ने किया क्लिक तो दिया ये फनी रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/a02e2d1ba21a9db3649fc971e050deb71694524965886587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. वो कपल गोल्स देते हैं. उनकी ट्यूनिंग फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में एक्ट्रेस गोवा से वापस आईं. करण भी रक्षाबंधन पर अपनी फैमिली के साथ थे. लेकिन तेजस्वी से पहले आ गए. अब जब तेजस्वी वापस आईं तो करण उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. जब तेजस्वी एयरपोर्ट से बाहर आईं तो करण कार में बैठे हुए थे.
करण कुंद्रा का फनी रिएक्शन
इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया. पैपराजी उनके फोटोज क्लिक करते दिखे. पैपराजी जब उनकी पिक्स क्लिक कर रहे थे तो करण ने मजेदार रिएक्शन दिया. दरअसल, तेजस्वी के कार में अंदर बैठने के बाद भी पैपराजी फोटोज क्लिक कर रहे थे, तो करण ने कहा- आजाओ, अंदर ही आजओ. दरवाजा तो बंद करने दो.
इस दौरान तेजस्वी को ब्लू कलर के ट्रैक पैंट और जैकेट में देखा गया. उन्होंने पोनीटेल बनाई हुई थी. वहीं करण भी हैंडसम लगे.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी. इस शो में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. घर से बाहर निकलने का बाद भी दोनों साथ में हैं. उन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है. ट्रिप्स, पार्टी, फैमिली गेट टुगेदर हर जगह दोनों साथ नजर आते हैं.
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. शो में उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सेनालिटी देखने को मिली. इसके बाद वो नागिन 6 में नजर आईं. इस शो को भी काफी पसंद किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)