Tejasswi Prakash On Breakup With Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं. फैंस उन्हें प्यार से ‘तेजरन’ बुलाते हैं और उनकी एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोगों को दोनों को एक साथ देखना बहुत पसंद है. हालांकि, जब करण कुंद्रा का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया तो लोगों को लगा कि उनका तेजस्वी के साथ ब्रेकअप हो गया. दोनों के अलग होने की चर्चाएं हॉट टॉपिक बन गईं. अब तेजस्वी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
तेजस्वी ने करण संग शादी-ब्रेकअप पर की बात
तेजस्वी प्रकाश ने जूम को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करण संग अपने ब्रेकअप को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वह करण के साथ प्यार में हैं और दिन ब दिन उनका रिश्ता मजबूत होता जा रहा है. तेजस्वी ने करण संग अपनी शादी का भी हिंट दिया है. उन्होंने कहा, “मैं प्यार में हूं. मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं. मुझे लगता है कि जितना ज्यादा मैं इसके बारे में बात करूंगी, उतने ही ज्यादा लोग आपके जीवन की खूबसूरत चीजों पर नजर लगाएंगे. शादी करना मेरी जिंदगी में बहुत जरूरी चीज है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में तब तक बात करना चाहूंगी जब तक कि यह वास्तव में नहीं हो जाता.”
तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की क्यों उड़ी अफवाह
हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें करण कुंद्रा से परमीशन लेकर किसी प्रोजेक्ट को साइन करने की जरूरत नहीं है. उनके इस स्टेटमेंट ने तब तूल पकड़ा, जब तुरंत बाद करण ने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. करण ने ट्वीट में लिखा था, “ना तेरी शान कम होती है, ना रुतबा घटा होता... जो घमंड में कहा... वही हंस के कहा होता.” करण के इस ट्वीट से फैंस को लगा कि उनके रिश्ते में खटपट चल रही है. तेजस्वी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- बहन की हल्दी में Rubina Dilaik ने पहना इतना महंगा सलवार-कमीज, पोल्की बैक की कीमत भी कर देगी हैरान