Janhvi Kapoor ने ‘नागिन 6’ के डायलॉग पर बनाया था फनी रील, अब Tejasswi Prakash ने दिया ऐसा रिएक्शन
Tejasswi Prakash On Janhvi Kapoor Reel: हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश के एक डायलॉग को रिक्रिएट किया था, जिस पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.
Tejasswi Prakash On Janhvi Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) काबिल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चा मे रहती हूं. यही नहीं, वह कभी-कभार ट्रेंडिंग रील्स भी बनाती हैं, जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती हैं. 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की 'पू' बनना हो या फिर 'बिग बॉस' में पूजा मिश्रा की लड़ाई को रिक्रिएट करना हो, जान्हवी अक्सर अपने एंटीक रील्स से सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल ही में, जान्हवी कपूर ने 'नागिन 6' का एक सीन रिक्रिएट किया था.
जान्हवी कपूर ने 'नागिन 6' (Naagin 6) से कायरा यानी तेजस्वी प्रकाश के एक सीन पर रील बनाया था. वीडियो में जान्हवी कायरा के फेमस डायलॉग को रिक्रिएट करती नजर आई थीं. इस रील को जहां फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं अपने डायलॉग को रिक्रिएट करते देख तेजस्वी ने जान्हवी पर प्यार लुटाया है. तेजस्वी प्रकाश ने जान्हवी के वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें टैग किया है और एक हार्ट की इमोजी बनाई है.
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) के प्रमोशन में बिजी हैं. ड्रामा-क्राइम फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा जान्हवी कपूर फिल्म 'बबाल' (Bawaal) में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आएंगी. वह इस फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. वहीं, बात करें तेजस्वी प्रकाश की तो वह 'बिग बॉस 15' की विनर (Bigg Boss 15) बनने के बाद से ही शो 'नागिन 6' में प्रथा के किरदार से सभी का दिल जीत रही हैं.
यह भी पढ़ें
Sidharth Shukla के साथ काम करने वाले थे Vindu Dara Singh, बोले- वह मशीन थे जिन्हें..