Tejasswi Prakash marriage Plan with Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फैंस इनकी जोड़ी को काफी प्यार करते हैं. करण और तेजस्वी को बिग बॉस 15 के दौरान एक दूसरे से मोहब्बत हो गई थी. इस शो की विनर तेजस्वी प्रकाश रही थीं. वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इस जोड़ी का प्यार और परवान चढ़ा. अब फैंस तेजस्वी और करण की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे करण संग कब सात फेरे ले रही हैं.
तेजस्वी कब करेंगी करण से शादी?
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार उस दिन के बारे में बात की जब वह करण कुंद्रा से शादी करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, ''करण शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन मैं अपना समय ले रही हूं. जिस दिन मैं उसे बता दूंगी कि मैं शादी करने के लिए तैयार हूं, हम शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हम अपने सभी फैंस को इसके बारे में इन्फॉर्म करेंगे, जिन्होंने हमें इतना प्यार और खुशी दी है.”
फैंस तेजस्वी-करण को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं साथ
बता दें कि करण कुंद्रा हमेशा तेजस्वी प्रकाश के लिए अपने प्यार और फीलिंग्स का खुलेआम बयां करते नजर आए हैं. करण अक्सर तेजस्वी के लिए ऐसी स्पेशल चीजें करते देखे गए हैं जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इन सबके बीच तेजस्वी और करण लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ नहीं आए हैं और फैंस उन्हें वापस स्क्रीन पर एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.
तेजस्वी- करण वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें को तेजस्वी के शो 'नागिन 6' का हाल ही में रैपअप हुआ है. इस शो में नागिन बन तेजस्वी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं करण को शो 'तेरे इश्क में घायल' में लीड रोल प्ले करते देखा गया है.
ये भी पढ़ें: -Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट