कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में क्यों शामिल हुईं Tejasswi Prakash? एक्ट्रेस ने बताई वजह
Tejasswi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर कर बताया है कि आखिर उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ क्यों जॉइन किया था.

Tejasswi Prakash On Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिलहाल तेजस्वी कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. ये शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है और 27 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हुई थी. वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर तेजस्वी ने 'इनसाइड सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' टाइटल से एक वीलॉग शेयर किया है! 'ए डे विद तेजस्वी प्रकाश'. इस क्लिप में, अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि आखिर वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में क्यों शामिल हुईं?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में क्यों शामिल हुईं तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी वीडियो में कहती हैं, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मुझे खाना पकाने का शौक है. मुझे खाना पसंद है. मुझे खाने की हर चीज पसंद है. यही कारण है कि, मैं इस शो में शामिल हुई. मैं खाना बनाते समय जल भी गई हूं. ये निशान अभी भी खराब दिख रहा है. जब मैं किचन में कुछ पकड़ने की कोशिश करती हूं तो स्किन खिंच जाती है. यह अब सूख गया है, इसलिए दर्द थोड़ा कम हो गया है. शुरुआत में यह असहनीय था."
बता दें कि दिसंबर 2024 में, कुकिंग-बेस्ड रियलिटी सीरीज़ की शूटिंग के दौरान तेजस्वी का हाथ जल गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी चोट दिखाते हुए लिखा था, 'शो जारी रहना चाहिए.' उनके फैंस ने उनके लिए चिंता जाहिक करते हुए कमेंट सेक्शन में उन्हें ध्यान रखने और अच्छा खेलने के लिए कहा था.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ये सेलेब्स कंटेस्टेंस भी आ रहे हैं नजर
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करती हैं और सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना इस शो के जज हैं. तेजस्वी प्रकाश के अलावा, शो में भाग लेने वाले अन्य सेलिब्रिटीज में गौरव खन्ना, अभिजीत सावंत, दीपिका कक्कड़, निक्की तम्बोली, राजीव अदतिया, फैसल शेख और उषा नाडकर्णी शामिल हैं. कॉमेडियन चंदन प्रभाकर पिछले हफ्ते शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे.
तेजस्वी बिग बॉस 15 की रही थीं विनर
इस कुकिंग आधारित रियलिटी शो से पहले, तेजस्वी प्रकाश ने 2022 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 जीता था. शो जीतने के अलावा, वह बिग बॉस 15 के घर के अंदर फेमस एक्टर करण कुंद्रा से भी मिलीं थीं और फिर दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया. शो से बाहर आने के बाद करण और तेजस्वी की लव स्टोरी परवान चढ़ गई. दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
