Tejasswi Prakash Reels: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का विनर बनने के तुरंत बाद एकता कपूर का शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) मिल गया था. इसमें वह प्रथा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. शो में एक ट्विस्ट जोड़ा गया था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश कायरा बदलकर शो में आई थीं.


इसके लिए उनके एक्सेंट में भी बदलाव किया गया. इसके चलते जहां उन्हें पॉपुलैरिटी मिली तो वहीं उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, जान्हवी कपूर ने जब तेजस्वी के डायलॉग्स पर रील बनाया तो वह वायरल हो गया. इसके बाद कई लोगों ने तेजस्वी के डायलॉग पर रील बनाए.


तेजस्वी प्रकाश ने जान्हवी कपूर के रील पर की बात


हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश ने एक यूट्यूबर से बात करते हुए खुलासा किया कि उनके एक्सेंट को लेकर जहां उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था, लेकिन जान्हवी के रील बनाते ही लोग इसे पसंद करने लगे. उन्होंने जान्हवी की भी तारीफ की.


एक्ट्रेस ने कहा, “मैं किसी एक्सेंट को फॉलो नहीं कर रही थी, क्योंकि ये वैध नहीं था. मैं बस इसे मज़ेदार बनाना चाहती थी.” तेजस्वी प्रकाश ने जान्हवी कपूर के रील बनाने पर कहा, "उन्होंने (जान्हवी) अपनी एक दोस्त के साथ इसे बनाया था और मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने ऐसा किया. वे दोनों मुझसे बेहतर थे. उनके द्वारा वीडियो बनाने के बाद लोगों ने रील बनाना शुरू कर दिया और ये वायरल हो गया."






तेजस्वी प्रकाश रिलेशनशिप


तेजस्वी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. दोनों बिग बॉस 15 के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में, उनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमे दोनों एस्केलेटर पर किस करते हुए दिखाई दिए. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. करण और तेजस्वी टीवी टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं और वे अक्सर इस बात को साबित करते दिखाई देते हैं.


ये भी पढ़ें-


सोशल मीडिया पर Sophie Choudry को आते हैं ऐसे-ऐसे DM, कहा- मुझे पता है लोग देखना चाहते हैं...


नोएडा के Twin Towers में इस मशहूर एक्टर ने मोटी रकम में खरीदे थे दो फ्लैट, गिराए जाने पर अब तोड़ी चुप्पी